तालिबान के आत्मघाती हमले में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत

three-police-killed-in-taliban-suicide-attack
[email protected] । Jul 27 2019 2:21PM

तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने पूर्वी गजनी प्रांत में जिला पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाया जिसमें कम से कम तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता अहमद खान सीरत ने बताया कि आब बंद जिले में शनिवार सुबह हुए धमाके में 12 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

काबुल। तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने पूर्वी गजनी प्रांत में जिला पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाया जिसमें कम से कम तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता अहमद खान सीरत ने बताया कि आब बंद जिले में शनिवार सुबह हुए धमाके में 12 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: लगातार तीन धमाकों से दहला काबुल, 7 की मौत, 21 घायल

उन्होंने बताया कि प्रांत के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा रखने वाले तालिबान ने हमले में सेना का चोरी किया हम्वी वाहन इस्तेमाल किया। हमले में मुख्यालय को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में शांति के लिए तालिबान से मुलाकात करेंगे इमरान खान

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। गजनी प्रांत में बृहस्पतिवार को तालिबान और अफगान सुरक्षा अधिकारियों के बीच घंटों तक चली मुठभेड़ में जिला पुलिस प्रमुख और तीन अन्य अधिकारी मारे गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़