यूक्रेन में हुए ताजा संघर्ष में तीन सैनिकों की मौत

सेना ने रविवार को बताया, ‘‘विद्रोहियों के गढ़ दोनेत्स्क से करीब 12 किलोमीटर दूर अवडीवका के निकट गोलेबारी में यूक्रेन के सशस्त्र बलों के तीन अधिकारियों की मौत हो गई।''''
कीव। यूक्रेन के अवडीवका में विद्राहियों के गढ़ वाले पूर्वी क्षेत्र में ताजा संघर्ष में तीन यूक्रेनी जवानों की मौत हो गई। सेना ने रविवार को बताया, ‘‘विद्रोहियों के गढ़ दोनेत्स्क से करीब 12 किलोमीटर दूर अवडीवका के निकट गोलेबारी में यूक्रेन के सशस्त्र बलों के तीन अधिकारियों की मौत हो गई।’’
इससे पहले खबर मिली थी कि क्रेमलिन-समर्थित अलगाववादियों ने आवासीय क्षेत्रों में गोलेबारी के लिए ग्रैड रॉकेट लांचरों का इस्तेमाल किया जिसमें 17 मकान क्षतिग्रस्त हो गये। सेना के प्रवक्ता ऑलेक्सांद्र मोतुज्यांयक ने बताया कि दोनेत्स्क से करीब 40 किलोमीटर दूर जायतसेव में दो नागरिकों की मौत हो गई।
अन्य न्यूज़












