International Highlights: रूसी यूनिवर्सिटी में फायरिंग, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदते दिखे छात्र

Russian university

रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में एक बंदूखधारी शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर 8 लोगों को मौत के घाट उतर दिया। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मस्जिद से पीने का पानी लेने के कारण एक गरीब हिंदू किसान परिवार को कुछ लोगों ने प्रताड़ित किया और बंधक बना लिया।

रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में एक बंदूखधारी शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर 8 लोगों को मौत के घाट उतर दिया। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों ने हमलावर से छिपने के लिए विश्वविद्यालयों के सभागारों में खुद को बंद कर लिया तो वहीं कुछ छात्र खिड़कियों से बाहर कूद गए। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मस्जिद से पीने का पानी लेने के कारण एक गरीब हिंदू किसान परिवार को कुछ लोगों ने प्रताड़ित किया और बंधक बना लिया।

रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध फायरिंग, 8 लोगों की मौत, हमलावर भी मारा गया

रूस की एक यूनिवर्सिटी में अचानक एक बंदूखधारी शख्स घुस गया और उसने वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गयी। आरटी न्यूज ने बताया कि रूसी कानून प्रवर्तन ने सोमवार सुबह पर्म क्राय क्षेत्र में पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी (पीएसयू) में एक बंदूकधारी चुपचाप घुस गया और उसने लोगों पर गोली चलानी शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में बंदूकधारी को मार गिराया गया लेकिन तब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी थी। गोली से बचने के लिए छात्रों और टीचर्स ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।

हूती विद्रोहियों ने यमन के नौ लोगों की हत्या की, UN, अमेरिका और ब्रिटेन ने की निंदा

संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और ब्रिटेन ने हूती विद्रोहियों द्वारा यमन के नौ लोगों की हत्या की रविवार को निंदा की। संगठन का कहना है कि ये लोग तीन साल से अधिक समय पहले सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में हूती के एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या में शामिल थे। विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना में इन सभी नौ लोगों को सार्वजनिक तौर पर गोली मार दी गयी। ईरान समर्थक हूती विद्रोहियों ने बाद में इनकी तस्वीरें भी वितरित कीं। इस दौरान सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे, जिनमें से अधिकतर हूती समर्थक थे। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि जिस कार्रवाई के तहत इन नौ लोगों की हत्या की गई वह ‘‘निष्पक्ष’’ नहीं थी।

पाकिस्तान में हिंदूओं पर नहीं थम रहा अत्याचार, मस्जिद से पानी लेने पर बनाया गया बंधक

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मस्जिद से पीने का पानी लेने के कारण एक गरीब हिंदू किसान परिवार मुश्किल में पड़ गया क्योंकि कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल की ‘‘पवित्रता का उल्लंघन’’ करने के लिए उसे प्रताड़ित किया और बंधक बना लिया। मीडिया ने सोमवार को यह खबर दी। ‘डॉन’ अखबार के मुताबिक पंजाब के रहीमयार खान शहर के रहने वाले आलम राम भील अपनी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक खेत में कपास उठाने का काम कर रहे थे।

परमाणु पनडुब्बी डील पर विवाद से गर्मायी राजनीति, जो बाइडेन से फोन पर बात करेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों

ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के साथ पनडुब्बी निर्माण के करार को समाप्त कर अमेरिका से हाथ मिला लिया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। दरअसल, फ्रांस ने पिछले दिनों अमेरिका पर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद अब अमेरिका और फ्रांस के बीच इस मसले को लेकर बातचीत हो सकती है।

पेट भरने के लिए अपना क़ीमती सामान बेचने के लिए सड़कों पर उतरे अफगानी

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां के लोगों का हाल-बेहाल हो गया है। गरीब और पैसे की किल्लत ने काबुल के लोगों का जीवन दुभर कर दिया है। अग्रेंजी अखबार TOI के मुताबिक, तालिबान के कब्जे ने कई नागरिकों को गंभीर गरीबी और बेरोजगारी की ओर धकेल दिया है। आर्थिक संकट से जूझ रहे कई अफगानों को पैसे कमाने के बदले अपना क़ीमती सामान बेचने के लिए सड़कों पर उतरने पर मजबूर होना पड़ रहा है।एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी या निजी क्षेत्र में काम करने वाले अफगानी रातों-रात बेरोजगार हो गए है।अपना पेट भरने के कारण लोग सस्ते दामों पर अपना सामान बेच रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़