पाकिस्तानी एजेंसियों ने किया टॉर्चर, कृष्ण ने मेरा हाथ थामा...इस्लाम छोड़ हिंदू बने शायन अली ने किया ‘घर वापसी’ का ऐलान

Shayan Ali
@ShayaanAlii
अभिनय आकाश । Jun 15 2023 3:44PM

अली ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) को कभी हार न मानने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने याद किया कि कैसे 2019 में उन्हें पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा प्रताड़ित किया गया था, जिसके कारण उन्हें देश छोड़ना पड़ा था।

पाकिस्तानी अभिनेता और सोशल मीडिया इंफ्रूएंशर शायन अली ने घोषणा की कि उन्होंने इस्लाम छोड़ दिया है और हिंदू धर्म अपना लिया है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां ​​उनका पीछा कर रही थीं और उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तो भगवान कृष्ण ने उनका हाथ पकड़ लिया। शायन ने यह भी कहा कि वह जल्द ही भारत आने की योजना बना रहे हैं। ट्विटर पर शायन अली ने अपनी घर वापसी की घोषणा करते हुए लिखा कि पिछले 2 वर्षों से अपने पूर्वजों की संस्कृति और जीवन शैली को देखने के बाद आज मैं आधिकारिक तौर पर अपनी घर वापसी की घोषणा कर रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: काश, हमारे यहां भी भारत जैसे सैन्य अधिकारी होते... जब भारतीय सेना के बर्ताव के कायल हो गए थे पाकिस्तानी

अली ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) को कभी हार न मानने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने याद किया कि कैसे 2019 में उन्हें पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा प्रताड़ित किया गया था, जिसके कारण उन्हें देश छोड़ना पड़ा था। शायन अली ने बताया कि वो डिप्रेशन की ओर  बढ़ रहे थे और हार मानने की कगार पर थे तभी  कृष्ण ने मेरा हाथ थाम लिया। अब अपने पूर्वजों को गौरवान्वित करने का समय आ गया है।

इसे भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 62,000 लोगों को हटा कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

शायन ने कहा कि वह जल्द ही अपनी मातृभूमि भारत की मिट्टी में विलीन हो जाएंगे जहां उनके पूर्वजों का जन्म हुआ था। मैं बहुत जल्द अपनी मातृभूमि का दौरा करूंगा, जहां मेरे दादा-दादी और मेरे सभी पूर्वज पैदा हुए थे। खुद को अपनी "मिट्टी" और लोगों में मिला लेंगे, क्योंकि अंत में घर तो घर होता है। शायन अली ने कहा कि एक सनातनी होने के नाते मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं किसी भी अन्य धर्म के खिलाफ नफरत का हिस्सा नहीं बनूंगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़