Gaza में घुसे इस ट्रक ने मचाया तहलका, पाकिस्तान तो अमेरिका के चक्कर में बुरा फंसा इस बार

Gaza
newswire
अभिनय आकाश । Nov 3 2025 4:53PM

फिलिस्तीन के लोगों के लिए खाना और दवाई लेकर जा रहे एक ट्रक को हमास के आतंकियों ने लूट लिया। यह सब कुछ तब हो रहा है जब अमेरिका द्वारा स्पॉन्सर गाज़ा शांति समझौते को लागू किया जा रहा है। लेकिन हमास के आतंकी शायद इस समझौते को बर्बाद करना चाहते हैं।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक ड्रोन फुटेज जारी करते हुए दिखाया है कि हमास के आतंकी दक्षिण गाज़ा में एक मानवीय सहायता ट्रक को कैसे लूट रहे हैं। इस तस्वीर ने पाकिस्तान को बुरा फंसा दिया है। क्योंकि पाकिस्तान ने कुछ समय पहले अमेरिका के सामने कसम खाई थी। दरअसल फिलिस्तीन के लोगों के लिए खाना और दवाई लेकर जा रहे एक ट्रक को हमास के आतंकियों ने लूट लिया। यह सब कुछ तब हो रहा है जब अमेरिका द्वारा स्पॉन्सर गाज़ा शांति समझौते को लागू किया जा रहा है। लेकिन हमास के आतंकी शायद इस समझौते को बर्बाद करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Russia ने कैसे कराया बड़ा नुकसान? भारत ने विदेश में खो दिया अपना एयरबेस

ऐसे में इजरायल चाहता है कि गाज़ा शांति समझौते को तुरंत लागू करने के लिए सैनिकों की जिस इंटरनेशनल स्टेबिलाइजेशन फोर्स का गठन होना है उसे जल्द से जल्द किया जाए। इसी इंटरनेशनल स्टेबलाइजेशन फोर्स के लिए पाकिस्तान को गाज़ा में अपने 20,000 सैनिक तैनात करने हैं। इन सैनिकों का काम हमास से हथियार सरेंडर करवाना और इलाके में शांति बनाए रखना होगा। पाकिस्तानी सैनिकों का काम ऐसे ट्रकों को लूटने से बचाना होगा। ऐसे में इजराइल ने पाकिस्तान से कहा है कि तुरंत अपने सैनिक भेजने की तैयारी करो।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने कूटनीति को रियलिटी शो में बदला, जो खेल मोदी के साथ खेला अब वही जिनपिंग के साथ खेलने लगे

हमास ने अमेरिका के इस दावे की निंदा की है कि उसके सदस्यों ने गाजा में एक सहायता ट्रक लूटा है। उसने इस घटना को "नकली" बताया है ताकि इस क्षेत्र में मानवीय सहायता पहुँचाने पर इज़राइली प्रतिबंधों को उचित ठहराया जा सके। हमास ने कहा कि वांशिगटन द्वारा कब्ज़े के कथानक को लगातार अपनाना उसके अनैतिक पूर्वाग्रह को और गहरा करता है और उसे घेराबंदी और गाजा के नागरिकों की पीड़ा में भागीदार बनाता है। संयुक्त राज्य अमेरिका की केंद्रीय कमान (सेंटकॉम) ने शुक्रवार को संपादित ड्रोन फुटेज जारी किया, जिसमें कथित तौर पर उत्तरी खान यूनिस में लोगों को एक सहायता ट्रक लूटते हुए दिखाया गया है। सेंटकॉम ने दावा किया कि हमास ने ड्राइवर पर हमला किया और ट्रक चुरा लिया, लेकिन इस बात की पुष्टि करने के लिए कोई और सबूत नहीं दिया कि इसमें शामिल लोग हमास के सदस्य थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़