क्रिसमस की पूर्व संध्या पर गिरजाघर में संगीतमय प्रार्थना सभा में शामिल हुए ट्रंप

trump-attended-a-musical-prayer-meeting-in-the-church-on-christmas-eve
[email protected] । Dec 25 2019 1:27PM

फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में स्थित फैमली चर्च के पादरी जिम्मी स्क्रोगिंन्स और उनके परिवार ने ‘‘कैंडल लाइट क्रिसमस सेलिब्रेशन’’ के दौरान आए ट्रंप का अभिवादन किया। अन्य लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

पाम बीच (अमेरिका)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप दक्षिण बैप्टिस्ट कन्वेंशन से संबद्ध गिरजाघर में संगीतमय प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इसके बाद अपने निजी क्लब के बॉलरूम में उन्होंने अपने परिवार के साथ रात्रि भोज का आनंद उठाया। फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में स्थित फैमली चर्च के पादरी जिम्मी स्क्रोगिंन्स और उनके परिवार ने ‘‘कैंडल लाइट क्रिसमस सेलिब्रेशन’’ के दौरान आए ट्रंप का अभिवादन किया। अन्य लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

यहां संगीतमय प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद ट्रंप अपने निजी क्लब में लौट गए जहां उन्होंने क्रिसमस की पूर्व संध्या का भोज लिया। एक संवाददाता ने ट्रंप से महाभियोग के बारे में सवाल पूछा जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘आने वाला वर्ष बढ़िया रहने वाला है।’’ ट्रंप ने दुनियाभर में तैनात अमेरिकी सेना के जवानों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। मंगलवार को फ्लोरिडा से अपने निजी क्लब से उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा, ‘‘मैं शुभकामनाएं देता हूं, आपका क्रिसमस बढ़िया रहे।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़