ट्रंप ने फ्लोरिडा में छह जनवरी को होने वाले अपने संवाददाता सम्मेलन को किया रद्द

H

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) पर हमले का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन रद्द कर दिया है। यह संवाददाता सम्मेलन फ्लोरिडा में छह जनवरी को होने वाला था।

न्यूयॉर्क (अमेरिका)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) पर हमले का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन रद्द कर दिया है। यह संवाददाता सम्मेलन फ्लोरिडा में छह जनवरी को होने वाला था। ट्रंप ने मंगलवार शाम एक बयान में कहा कि संवाददाता सम्मेलन के बजाय वह इस महीने के अंत में एरिज़ोना में एक रैली में अपनी बात लोगों के सामने रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट का प्रयास कर रही: असदुद्दीन ओवैसी

ऐसा माना जा रहा था कि संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप छह जनवरी की घटनाओं की जांच कर रही कांग्रेस कमेटी के खिलाफ अपनी बात रखेंगे। गौरतलब है कि ट्रंप ने तीन नवंबर 2020 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी और उन्होंने चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। ट्रंप के इन आरोपों के बीच संसद भवन पर उनके समर्थकों ने छह जनवरी को कथित तौर पर हिंसा की थी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट का प्रयास कर रही: असदुद्दीन ओवैसी

ट्रंप ने कहा, ‘‘ छह जनवरी के मामले पर डेमोक्रेट्स की अचयनित समिति, दो असफल रिपब्लिकन और ‘फेक न्यूज मीडिया’ के पूर्वाग्रह और झूठ को देखते हुए, मैं छह जनवरी को मार-ए-लागो में अपने संवाददाता सम्मेलन को रद्द कर रहा हूं और इसके बजाय कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर 15 जनवरी को एरिज़ोना में मेरी रैली के दौरान बात करूंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़