ट्रंप को सताया हत्या का डर! ईरान को उड़ाने का किया ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर ईरान ने उनकी हत्या कराई तो अमेरिका ईरान का नामोनिशान मिटा देगा। इससे पहले भी ट्रंप कह चुके हैं कि उन्होंने अपने सलाहकारों को आदेश दिया है कि अगर उनकी जान पर किसी भी हमले के पीछे ईरान का हाथ पाया गया तो ईरान को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।
ईरान और अमेरिका आमने-सामने हैं। यह तनाव ईरान में पिछले कई दिनों से चल रहे प्रदर्शन से भड़का है। जिसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों मस्जिदें जलाई जा चुकी है। ईरान में प्रदर्शनकारियों को ट्रंप ने खुला समर्थन देते हुए खामेनई को यह चेतावनी दे दी है कि अगर सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनकारियों को मारते हैं तो अमेरिका हमला करेगा। ईरान भी ट्रंप की धमकियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। ईरान किसी भी कीमत पर झुकने के लिए तैयार नहीं है। अमेरिका और ईरान के बीच हालात इतने तनावपूर्ण है कि अगर किसी भी तरफ से कोई भी चिंगारी भड़की तो भीषण युद्ध भड़क सकता है। हाल ही में यह खबरें आई थी कि अमेरिका ईरान पर भयंकर हमला करने वाला था। लेकिन कई वजह से ट्रंप ने यूटर्न मार लिया। इसी बीच अब ट्रंप को अपनी हत्या का डर सताने लगा है। जिसको लेकर उन्होंने ईरान को अब तक की सबसे खतरनाक धमकी दे दी है।
इसे भी पढ़ें: ईरान में हालात बेकाबू, प्रदर्शनकारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 250 से ज्यादा मस्जिदों को किया आग के हवाले
दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर ईरान ने उनकी हत्या कराई तो अमेरिका ईरान का नामोनिशान मिटा देगा। इससे पहले भी ट्रंप कह चुके हैं कि उन्होंने अपने सलाहकारों को आदेश दिया है कि अगर उनकी जान पर किसी भी हमले के पीछे ईरान का हाथ पाया गया तो ईरान को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। यानी इतना तो साफ है कि ट्रंप को कोई बड़ा खतरा नजर आ रहा है। इसीलिए ऐसी धमकियां दे रहे हैं। इस धमकी के पीछे ईरान की ओर से दिया गया वो हालिया बयान भी है जिसमें ट्रंप को मारने की धमकी दी गई थी। ईरान की सेना के प्रवक्ता जनरल शेखर ची ने कहा था कि ट्रंप जानते हैं कि अगर उनके सर्वोच्च नेता अली खामेन के खिलाफ कोई कदम उठाया गया ईरान जवाबी कारवाई करेगा। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ हाथ नहीं काटेंगे बल्कि उनकी पूरी दुनिया जला देंगे।
इसे भी पढ़ें: 72 घंटे में एंटी मुल्ला ब्रिगेड का खात्मा, खामनेई ने शुरू किया इंतकाम
इसके अलावा ईरानी सरकारी टेलीविजन ने ट्रंप को उड़ाने की धमकी देने वाली एक तस्वीर दिखाई थी जिसमें 2024 में एक चुनावी रैली में ट्रंप पर हमले की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था। जिसमें लिखा था कि इस बार यह गोली लक्ष्य से नहीं चूकेगी। ईरान की ओर से दी गई इस धमकी के बाद से ही ट्रंप भड़के हुए हैं। तो व ट्रंप की धमकी के बाद ईरान के विदेश मंत्री ने ट्रंप को ललकारा है। ईरान के विदेश मंत्री ने साफ कहा है कि हम पर दोबारा हमला होता है तो हमारी शक्तिशाली सेनाएं जवाबी कारवाई करने में जरा भी संकोच नहीं करेंगी। ईरान के एक सीनियर नेता और पूर्व आईआरजीसी कमांडर मोहसिन रजाई अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधी सीधी चेतावनी दी। मोहसिन रजाई कहते हैं ईरान बातचीत के लिए गंभीर है लेकिन हर हालात के लिए पूरी तरह तैयार भी है। मोहसिन रजाई ने कहा ट्रंप कहते हैं कि उनका हाथ ट्रिगर पर है। हम उनका हाथ और उंगली काट देंगे। यह शब्द सिर्फ गुस्से का इजहार नहीं थे बल्कि इसके साथ आई खुली चेतावनी। हमारा सुझाव है पीछे हटें। अब और आगे मत बढ़ो। अगर हम चल पड़े तो फिर युद्ध विराम नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: ईरान में टेंशन जारी, डिफेंस डील के बाद जमीन वाली तैयारी, मिडिल ईस्ट में क्या नया गुल खिलाएगी सऊदी-पाक की यारी
ईरान की कौम एक बहुत समझदार और नेक कौम है। वह जंग नहीं चाहती। लेकिन अगर वह उस मुकाम पर पहुंच जाए जहां उसे काम खत्म करना पड़े तो और भी घटनाएं घटेंगी। बेशक हम सऊदी अरब के साथ अपनी भाईचारा और दोस्ती बनाए रखेंगे संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, क़तर, तुर्की और इराक के साथ। लेकिन इन देशों में आपके अड्डे सुरक्षित ना होंगे। यानी कि दोनों तरफ से हमले की धमकियां आ रही हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। अब देखना यह होगा कि जिस तरह से ट्रंप ने अपनी हत्या का शक जताया है और ईरान को धमकी दी है उस पर ईरान अब क्या कुछ एक्शन लेता है।
अन्य न्यूज़












