US Secret Document Case: इस बड़े मामले में पहले गिरफ्तार, फिर रिहा हुए ट्रंप, बाइडेन को बताया भ्रष्ट

Trump
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 14 2023 12:14PM

कोर्ट से बाहर आने के बाद ट्रंप ने समर्थकों को थम्स अप दिखाया। कोर्ट से निकलकर उन्होंने न्यू जर्सी के गोल्फ रिसार्ट में अपने समर्थकों को संबोधित किया। ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडेन पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रिहा कर दिया गया है। सीक्रेट डॉक्यूमेंट मामले में ट्रंप की गिरफ्तारी हुई थी। मियामी कोर्ट में पेशी के दौरान गिरफ्तारी के बाद रिहाई हो गई है। 37 अलग-अलग मामलों में डोनाल्ड ट्रंप पर जो आरोप लगे थे, उसमें उन्होंने कहा कि वे बेकसूर हैं। ट्रंप के सहयोगी वॉल्ट मैथ्यू को भी रिहा किया गया है। ट्रंप के वकीलों ने कोर्ट में ज्यूरी ट्रायल का अनुरोध किया। बता दें कि ट्रंप अगले साल फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। 

कोर्ट से बाहर आते ही बाइडेन पर बोला हमला

कोर्ट से बाहर आने के बाद ट्रंप ने समर्थकों को थम्स अप दिखाया। कोर्ट से निकलकर उन्होंने न्यू जर्सी के गोल्फ रिसार्ट में अपने समर्थकों को संबोधित किया। ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडेन पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि उन पर चलाए जा रहे अभियोग भ्रष्ट औऱ राजनीति से प्रेरित हैं। उनकी छवि को धूमिल करने के लिए ये चलाए जा रहे हैं। बाइडेन हमारे देश के इतिहास में सबसे भ्रष्ट राष्ट्रपति के रूप में याद किया जाएगा।  

क्या है पूरा मामला 

सीक्रेट डॉक्यूमेंट मामले में ट्रंप की गिरफ्तारी हुई थी। फ्लोरिडा में ट्रप के रिसार्ट से सीक्रेट डॉक्यूमेंट बरामद हुए थे। कहा जा रहा था कि ये ऐसे डॉक्यूमेंट थे जो सार्वजनिक नहीं किए जा सकते थे और डोनाल्ड ट्रंप के पास पर्सनली भी नहीं रखे जा सकते थे। बाथरूम और बेडरूम में इन सीक्रेट डॉक्यूमेंट को रखा गया था जो अमेरिका में कई गोपनीय मामलों से जुड़े थे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़