ट्रंप के महाभियोग पर गतिरोध जारी, सीनेट नेता बोले- नहीं होगी कोई सौदेबाजी

trump-impeachment-continues-senate-leader-said-there-will-be-no-bargain
[email protected] । Jan 10 2020 11:50AM

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महाभियोग परीक्षण पर गतिरोध उस वक्त और गहरा गया जब रिपब्लिकन पार्टी के नेता व सीनेटर मिच मैककोनेल ने जोर देकर कहा कि डेमोक्रेट के साथ कोई ‘‘सौदेबाजी’’ नहीं की जाएगी। बता दें कि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग को प्रतिनिधि सभा में पिछले माह मंजूरी दी जा चुकी है।

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के महाभियोग की सुनवाई को लेकर बना गतिरोध और गहरा गया है और सीनेट में बहुमत दल के नेता मिच मैककोनेल ने कहा कि डेमोक्रेट के साथ कोई ‘‘सौदेबाजी’’ नहीं की जाएगी। वहीं प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने इस संबंध में और विवरण तथा साक्ष्यों की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान जंग छिड़ी तो परिणाम पूरी दुनिया को भुगतने होंगे

सीनेट में बहुमत होने के बीच रिपब्लिकन पार्टी को जल्दी ही ट्रंप को आरोप मुक्त करने के लिए सुनवाई की शुरुआत करने की आवश्यकता है। लेकिन महाभियोग से संबंधित दस्तावेज भेजने के प्रति नैंसी की अनिच्छा से प्रक्रिया ठहर गयी है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने बताया, ताबड़तोड़ ईरानी मिसाइल हमले से कैसे बच निकले अमेरिकी सैनिक

मैककोनेल ने बुधवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ मुलाकात से पहले कहा कि सीनेट की प्रक्रिया को लेकर निचले सदन के साथ कोई मोलजोल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम इस महाभियोग की सुनवाई के लिए अपने प्राधिकार को कम नहीं करेंगे। डेमोक्रेट की बारी पूरी हो गयी है। ट्रम्प ने गुरुवार को ट्वीट किया कि पेलोसी महाभियोग से संबंधित दस्तावेज नहीं सौंपना चाहती हैं जो भ्रष्ट नेताओं द्वारा फर्जी तरीके से तैयार किए गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़