ट्रंप ने नेतन्याहू को अगले सप्ताह ‘व्हाइट हाउस’ में आमंत्रित किया

Donald Trump
ANI

इस युद्ध विराम ने गाजा में 15 महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को अस्थायी रूप से रोक दिया है। युद्ध विराम के अधिक कठिन दूसरे चरण के बारे में बातचीत अगले सोमवार से शुरू होगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अगले सप्ताह ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) आने का निमंत्रण दिया है।

नेतन्याहू और ‘व्हाइट हाउस’ ने यह जानकारी दी। नेतन्याहू ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनसे मिलने अमेरिका आने वाले पहले विदेशी नेता होंगे। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब अमेरिका इजराइल और हमास पर युद्ध विराम जारी रखने के लिए दबाव बना रहा है।

इस युद्ध विराम ने गाजा में 15 महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को अस्थायी रूप से रोक दिया है। युद्ध विराम के अधिक कठिन दूसरे चरण के बारे में बातचीत अगले सोमवार से शुरू होगी।

दूसरे चरण की बातचीत का उद्देश्य युद्ध को समाप्त करना है। नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी ‘व्हाइट हाउस’ के पत्र में कहा गया है, ‘‘मैं इस बात पर चर्चा करने का इच्छुक हूं कि हम इजराइल और उसके पड़ोसियों के बीच कैसे शांति ला सकते हैं और अपने साझा विरोधियों का मुकाबला करने के लिए कैसे प्रयास कर सकते हैं।’’ यह बैठक चार फरवरी को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़