मानहानि मामले में ट्रंप ने 8.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर के हर्जाने के लिए बांड भरा

 Donald Trump
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

ट्रंप ने अदालत के फैसले को अपीलीय अदालत चुनौती दी थी, जिसका नोटिस हब्बा ने अदालत में दाखिल किया। अपीलीय अदालत का फैसला आने तक जुर्माने के भुगतान में विलंब के लिए बांड का भरा जाना एक आवश्यक कदम है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेखिका ई. जीन कैरोल द्वारा दर्ज कराये गये मानहानि के मुकदमे की सुनवाई के दौरान जूरी द्वारा लगाये गये 8.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर के जुर्माने के लिए बांड भर दिया है। ट्रंप की वकील ने यह जानकारी दी।

अटॉर्नी अलीना हब्बा ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क की अदालत के न्यायाधीश के समक्ष हलफनामा दाखिल किया, जिसमें बताया गया कि ट्रंप ने फेडरल इंश्योरेंस कंपनी से 9.16 करोड़ अमेरिकी डॉलर का बांड प्राप्त कर लिया है।

ट्रंप ने अदालत के फैसले को अपीलीय अदालत चुनौती दी थी, जिसका नोटिस हब्बा ने अदालत में दाखिल किया। अपीलीय अदालत का फैसला आने तक जुर्माने के भुगतान में विलंब के लिए बांड का भरा जाना एक आवश्यक कदम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़