ट्रंप ने ली चुटकी, कहा- मोदी अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन वह इसमें बातचीत नहीं करना चाहते

trump-quipped-said-modi-speaks-good-english-but-he-does-not-want-to-participate-in-it
[email protected] । Aug 27 2019 11:45AM

ट्रंप ने यह बात फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत से पहले मजाकिया अंदाज में कही। दोनों नेताओं के बीच फ्रांस के शहर बिआरित्ज में 40 मिनट तक चर्चा हुई।

बिआरित्ज/लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं लेकिन वह इस भाषा में बातचीत नहीं करना चाहते। ट्रंप ने यह बात फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत से पहले मजाकिया अंदाज में कही। दोनों नेताओं के बीच फ्रांस के शहर बिआरित्ज में 40 मिनट तक चर्चा हुई। दुनिया में औद्योगिक रूप से सबसे विकसित राष्ट्रों की बैठक की मेजबानी यही शहर कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप के समक्ष बोले मोदी, हम किसी तीसरे देश को नहीं देना चाहते कष्ट

ट्रंप और मोदी ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से हाथ मिलाया और मीडिया से मुखातिब हुए। मोदी ने पत्रकारों के सवालों का हिंदी में जवाब दिया। इस दौरान जब मोदी ने पत्रकारों से कहा कि वह नेताओं को अकेले में बात करने दें तो ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा, वह (प्रधानमंत्री मोदी) वास्तव में बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन वह इसमें बात नहीं करना चाहते। दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हाथ भी पकड़ा तो कमरे में मौजूद हर कोई हंस पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: मोदी-ट्रंप की मुलाकात से बौखलाए इमरान ने दी परमाणु युद्ध की धमकी

मोदी ने ट्रंप को एक “दोस्त” बताया और कहा कि यह “मेरे लिये बेहद महत्वपूर्ण बैठक है।” ट्रंप ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ यहां होना बेहद अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा कि रविवार को जी7 शिखर सम्मेलन रात्रिभोज के दौरान उन्हें मोदी से “भारत के बारे में काफी कुछ सीखा”। ट्रंप ने कहा, “मनोहर जगह। यह बेहद खूबसूरत जगह है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़