ट्रंप ने ईरान पर दबाव के लिए 1,20,000 सैनिकों को भेजने की खबर को बताया फर्जी

trump-refuses-to-send-1-20-000-troops-for-pressure-on-iran

ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है यह फर्जी खबर है। न्यूयार्क टाइम्स में एक खबर आयी थी कि व्हाइट हाउस ईरान की सरकार पर दबाव बढ़ाने की अपनी मुहिम के तहत 1,20,000 सैनिकों को उस क्षेत्र में भेजने पर विचार कर रहा है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को उस खबर को खारिज कर दिया कि वह ईरान पर दबाव बनाने के लिए 1,20,000 सैनिकों को भेजने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने भविष्य में सैनिकों को भेजने से इनकार नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: रमज़ान में लोग सहिष्णुता तथा शांति की कामना करते हुए होते हैं एकजुट: ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है यह फर्जी खबर है। न्यूयार्क टाइम्स में एक खबर आयी थी कि व्हाइट हाउस ईरान की सरकार पर दबाव बढ़ाने की अपनी मुहिम के तहत 1,20,000 सैनिकों को उस क्षेत्र में भेजने पर विचार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: शी और पुतिन से जून में मिलेंगे ट्रंप, पोम्पिओ बोले- US और रूस के बीच होंगे बेहतर संबंध

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि क्या मुझे ऐसा करना चाहिये ? लेकिन अभी हमने इसके लिए योजना नहीं बनायी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हम इस पर योजना नहीं बना रहे । अगर हमने ऐसा किया तो कहीं अधिक सैनिक भेजेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़