लंबे समय तक सरकारी कामकाज ठप रखने को तैयार हैं ट्रंप

trump-says-he-could-shut-us-government-for-years
[email protected] । Jan 5 2019 12:19PM

ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है कि उन्होंने दो सप्ताह से जारी इस गतिरोध को खत्म करने के लिए डेमोक्रेट्स के साथ आयोजित बैठक में यह बात कही थी। ट्रंप ने कहा, ‘‘हां मैंने यह कहा। मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा, लेकिन मैं तैयार हूं।’’

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिकी सरकार का कामकाज एक साल या उससे भी ज्यादा वक्त के लिए ठप रखने को तैयार हैं। राष्ट्रपति मेक्सिको-अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाने के लिए अरबों डॉलर का अनुदान पाने की मांग से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसे लेकर जारी गतिरोध के कारण सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने और विभिन्न विभाग चलाने के लिए अनुदान मांग से जुड़ा विधेयक पारित नहीं हो पा रहा है। इस कारण सरकारी कामकाज दो सप्ताह से आंशिक रूप से ठप पड़ा है।

इसे भी पढ़ेंः अमेरिका ने चीन की यात्रा करने पर ‘अति सतर्कता बरतने’ की चेतावनी दी

ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है कि उन्होंने दो सप्ताह से जारी इस गतिरोध को खत्म करने के लिए डेमोक्रेट्स के साथ आयोजित बैठक में यह बात कही थी। ट्रंप ने कहा, ‘‘हां मैंने यह कहा। मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा, लेकिन मैं तैयार हूं।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़