अमेरिका में बेकाबू हुए ट्रंप समर्थक, हश मनी केस में चल रही थी सुनवाई और इधर...

Trump
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Apr 20 2024 1:13PM

कोर्ट के सामने वाले पार्क में शख्स को बचाने के लिए पुलिस अधिकारी फौरन वहां पहुंचे। घायल हुए शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। ट्रंप के खिलाफ पैसे से जुड़े गलत लेनदेन के मामले में सुनवाई चल रही है। जिसके खिलाफ उनके समर्थकों में भी भारी रोष है।

अमेरिका में ट्रंप से जुड़े सुनवाई के मामले में एक शख्स ने कोर्ट के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया। हालांकि यह ट्रम्प का समर्थन है या फिर विरोधी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े पैसे के मामले में कोर्ट के अंदर सुनवाई हो रही थी। तभी कोर्ट के बाहर एक शख्स ने खुद को आग के हवाले कर दिया। कोर्ट रूम के बाहर मौजूद लोगों ने बताया कि पहले तो इस शख्स ने कुछ पर्चियां फेंकी और इसके बाद खुद को उसने आग लगा ली। कोर्ट के सामने वाले पार्क में शख्स को बचाने के लिए पुलिस अधिकारी फौरन वहां पहुंचे। घायल हुए शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। ट्रंप के खिलाफ पैसे से जुड़े गलत लेनदेन के मामले में सुनवाई चल रही है। जिसके खिलाफ उनके समर्थकों में भी भारी रोष है।

इसे भी पढ़ें: चांद के कुछ ह‍िस्‍सों पर चीन ठोंक सकता है अपना दावा, अंतर‍िक्ष में गुपचुप चला रहा सैन्‍य कार्यक्रम, NASA के दावे ने दुनिया को कर दिया हैरान

न्यूयॉर्क की एक अपीली अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक पॉर्न स्टार को गुप्त रूप से धन देने संबंधी मामले की सुनवाई रोके जाने की आखिरी समय में की गई कोशिश को शुक्रवार को खारिज कर दिया। ट्रंप ने जूरी के चयन में अनुचित जल्दबाजी की बचाव पक्ष की शिकायतों के मद्देनजर यह अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति मार्शा माइकल ने संक्षिप्त सुनवाई के कुछ ही मिनट बाद फैसला सुनाया। 

इसे भी पढ़ें: Emergency Meeting On Israel attack: एयर डिफेंस एक्टिव, हमले के बाद ईरान की आपात बैठक, अमेरिका को थी पहले से इजरायली अटैक की जानकारी

अदालत के इस फैसले के बाद ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमे में सोमवार से बहस शुरू हो सकेगी। ट्रंप द्वारा पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को धन दिए जाने का यह मामला 2016 का है। उस समय ट्रंप के पॉर्न स्टार के साथ संबंध होने की बातें सामने आई थीं और आरोप है कि उन्होंने इसे छिपाने के लिए स्टॉर्मी को एक लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था। पूर्व राष्ट्रपति की कंपनी ने यह धन उनके वकील माइकल कोहेन को दिया था जिन्होंने ट्रंप की ओर से पॉर्न स्टार को इसका भुगतान किया। इस मुकदमे में ऐसे समय सुनवाई हो रही है जब ट्रंप इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़