अमेरिका में हवाई अड्डे पर दो विमान के डैने टकराए

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 12, 2016 11:23AM
अमेरिका के न्यूजर्सी के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विमान के डैने एक-दूसरे से टकरा गये। मंगलवार की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
नेवार्क। अमेरिका के न्यूजर्सी के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विमान के डैने एक-दूसरे से टकरा गये। मंगलवार की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दोनों ही विमान को मामूली नुकसान पहुंची है। हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘न्यूयॉर्क एवं न्यूजर्सी का पोर्ट प्राधिकरण’ इसकी जांच कर रही है।
उसका कहना है कि यूनाइटेड एयरलाइन्स का विमान बीजिंग से जब इस हवाई अड्डे पहुंचा तब वहां पहले से ही खाली खड़े लुफ्थांसा विमान से टकरा गया। इस घटना की जांच की जा रही है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना किसी विमान के देर होने की वजह से नहीं हुई है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़