ड्रोन हमले के बाद दागी गयी अबू धाबी पर दो बैलिस्टिक मिसाइल, यूएई ने हमले को रास्ते में ही रोका रोका गया, सरकार का दावा

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने राजधानी अबू धाबी को निशाना बनाने वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों को सोमवार तड़के बीच में ही रोक दिया। यूएई की सरकारी समाचार समिति ने एक खबर में यह जानकारी दी।
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने राजधानी अबू धाबी को निशाना बनाने वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों को सोमवार तड़के बीच में ही रोक दिया। यूएई की सरकारी समाचार समिति ने एक खबर में यह जानकारी दी। सरकारी समाचार समिति ‘डब्ल्यूएएम’ ने ट्वीट किया कि राजधानी अबू धाबी पर मिसाइल के टुकड़े गिरे।
इसे भी पढ़ें: असम में पुलिस गोलीबारी में पूर्व छात्र नेता घायल, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दिया जांच का आदेश
इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा अबू धाबी पर हमले का दावा करने के एक हफ्ते बाद यह हमला किया गया है। उस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हुए थे।
अन्य न्यूज़












