पाकिस्तानी आतंकी को उठा लाया अमेरिका, जानें कहां पर हमला करने की रच रहा था साजिश

America
ChatGPT/ Social Media
अभिनय आकाश । Jun 11 2025 7:59PM

अमेरिका खुद पाकिस्तान को एक्सपोज कर रहा है। कैसे पाकिस्तानी नागरिक दुनियाभर में आतंकी वायरस को फैला रहे हैं। अमेरिका के एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में पाकिस्तानी नागरिक को लेकर जानकारी दी गई थी। जिसमें बताया गया कि कैसे कनाडा में रहने वाला एक पाकिस्तानी नागरिक आईएसआईएस को सहायता दे रहा था। आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के प्लान में शामिल था।

आतंकी सोच रखने वाला पाकिस्तान सिर्फ अपने देश में आतंकवाद को नहीं फैला रहा है। बल्कि वो तो पूरी दुनिया में इस वायरल को छोड़ने का काम कर रहा है। पाकिस्तान कैसे दुनिया के कोने कोने तक आतंकवाद का वायरस फैला रहा है, एक बार फिर ये साफ हो चुका है। इस बार ये आरोप भारत नहीं लगा रहा है। भारत की इसको लेकर कोई भूमिका नहीं है। इस बार ये खबर अमेरिका से आ रही है। अमेरिका खुद पाकिस्तान को एक्सपोज कर रहा है। कैसे पाकिस्तानी नागरिक दुनियाभर में आतंकी वायरस को फैला रहे हैं। अमेरिका के एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में पाकिस्तानी नागरिक को लेकर जानकारी दी गई थी। जिसमें बताया गया कि कैसे कनाडा में रहने वाला एक पाकिस्तानी नागरिक आईएसआईएस को सहायता दे रहा था। आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के प्लान में शामिल था। 

इसे भी पढ़ें: भारत के बाद अब किसने खेल-खेल में मार गिराया चीन का JF-17, सामने आए वीडियो को देख जिनपिंग के उड़े होश

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने बताया कि कनाडा में रहने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को आतंकवाद के आरोपों का सामना करने के लिए अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है। मुहम्मद शाहजेब खान, 20, जिसे शाहजेब जादून के नाम से भी जाना जाता है, को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में दायर एक अभियोग के सिलसिले में मंगलवार को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया। खान पर न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में एक यहूदी केंद्र पर आईएसआईस से प्रेरित सामूहिक गोलीबारी की साजिश रचने का आरोप है, जो कि इज़राइल में 2023 के हमास आतंकवादी हमले की पहली वर्षगांठ के आसपास है। न्याय विभाग के अनुसार, उन पर इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड अल-शाम (सिलसिले ) आतंकवादी संगठन को भौतिक सहायता और संसाधन प्रदान करने का प्रयास करने और राष्ट्रीय सीमाओं को पार करके आतंकवादी कृत्य करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया था।

इसे भी पढ़ें: Pak Defence Budget: कर्ज का बारूदी निवेश, अगले युद्ध के लिए पैसा जमा कर रहा पाकिस्तान

पटेल ने बताया कि खान ने कथित तौर पर कनाडा से न्यूयॉर्क जाने और 7 अक्टूबर, 2024 को ISIS के समर्थन में सामूहिक गोलीबारी करने की योजना बनाई थी। हमले को अंजाम देने से पहले ही उसे 4 सितंबर, 2024 को कनाडाई अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। एफबीआई डायरेक्टर ने कहा कि शुक्र है कि FBI टीमों और हमारे सहयोगियों के शानदार काम ने उन योजनाओं को उजागर किया और उन्हें बंद कर दिया - और खान को 4 सितंबर, 2024 को कनाडाई अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले को दुनिया के हर कोने में आतंकवाद के निरंतर खतरे की याद दिलाने वाला बताते हुए पटेल ने हमारे यहूदी समुदायों के खिलाफ़ खतरों में चिंताजनक वृद्धि" के बारे में भी चेतावनी दी। उन्होंने कई FBI फील्ड कार्यालयों के प्रयासों को स्वीकार करते हुए कहा: @NewYorkFBI, @FBIChicago और @FBILosAngeles ने हमारे सहयोगियों के साथ इस मामले में शानदार काम किया, और हम उनका धन्यवाद करते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़