ब्रिटेन-यूरोपीय संघ वार्ता टूटने के कगार पर पहुंची, जॉनसन की ब्रसेल्स यात्रा असंभव?

johnson

बोरिस जॉनसन की ब्रसेल्स यात्रा से पहले ब्रिटेन-यूरोपीय संघ वार्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया है।महीनों की तनावपूर्ण वार्ता के बाद अहम मुद्दों पर वार्ताकारों के बीच गतिरोध कायम है।इस बीच जर्मन यूरोपीय मामलों के मंत्री माकइल रोथ ने कहा कि ब्रिटेन पर ईयू का विश्वास अधर में लटक रहा है।

लंदन। ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) ने मंगलवार को चेतावनी दी कि ब्रेक्जिट बाद के मुक्त व्यापार समझौते पर उनके बीच वार्ता टूटने के कगार पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के, यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन के साथ आमने-सामने की वार्ता को कोई सफलता मिलने की संभावना को तवज्जो नहीं दिया है। महीनों की तनावपूर्ण वार्ता के बाद अहम मुद्दों पर वार्ताकारों के बीच गतिरोध कायम है।इस बीच जर्मन यूरोपीय मामलों के मंत्री माकइल रोथ ने कहा कि ब्रिटेन पर ईयू का विश्वास अधर में लटक रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लंदन में राजनीतिक इच्छा शक्ति की जरूरत है।’’रोथ के देश जर्मनी के पास अभी ईयू की अध्यक्षता है, जो चक्रीय आधार पर दी जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘एक बात मैं स्पष्ट रूप से कह देना चाहता हूं कि हमारे भविष्य के संबंध विश्वास एवं भरोसे पर आधारित हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान, चीन और म्यामांर समेत इन देशों में नहीं है धार्मिक स्वतंत्रता! अमेरिका ने जारी की सूची

यह विश्वास अभी हमारी वार्ता में खासतौर पर दांव पर लगा हुआ है। ’’ रोथ ने ईयू के अपने समकक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंस वार्ता की अध्यक्षता करने से पहले कहा, ‘‘हम एक समझौते पर पहुंचना चाहते हैं लेकिन कोई कीमत चुकाते हुए नहीं। ’’ वहीं, जॉनसन के कार्यालय ने कहा है कि स्थिति बहुत नाजुक है और वार्ता के टूटने की पूरी संभावना है। जॉनसन और लेयेन ने 48 घंटे में दूसरी बार सोमवार को टेलीफोन पर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कितीन अहम मुद्दों--मछली पकड़ने के अधिकार, निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा नियम और भविष्य के विवादों के निपटारे-- पर मतभेद कायम हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन के 14 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ लगाया प्रतिबंध, जानें क्या है वजह?

दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि आगामी दिनों में ब्रसेल्स में एक-दूसरे के साथ बैठक कर शेष मतभेदों पर चर्चा करने की उनकी योजना है। ईयू के 27 सदस्य देशों के नेता ब्रसेल्स में दो दिवसीय बैठक कर रहे हैं जो बृहस्पतिवार से शुरू हो रही है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन 31 जनवरी को ईयू से राजनीतिक रूप से बाहर हो गया था लेकिन वह इस संगठन के प्रशुल्क मुक्त एकल बाजार और कस्टम यूनियन में 31 दिसंबर तक मौजूद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़