रॉकेट हमलों के बीच संयुक्त राष्ट्र ने की इजराइल-गाजा से शांति की अपील

Israel-Gaza
प्रतिरूप फोटो

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इजराइल और गाजा से तत्काल प्रभाव से हिंसा रोकने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इजराइल और गाजा से तत्काल प्रभाव से हिंसा रोकने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। गुतारेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि मौजूदा संघर्ष को यदि नहीं रोका गया तो इससे न केवल फलस्तीनी क्षेत्र और इजराइल में बल्कि उसके आस-पास के क्षेत्र में भी सुरक्षा और मानवीय दृष्टि से एक असाधारण संकट उत्पन्न होगा जिससे चरमपंथ को और बढ़ावा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: मौसम विज्ञान विभाग का अलर्ट, केरल में समय पूर्व पहुंच सकता है मानसून

गुतारेस ने इससे जुड़े विभिन्न हितधारकों से हिंसा समाप्त करने के लिए मध्यस्थता के प्रयास तेज करने का आग्रह किया है। दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मध्यस्थता के प्रयास को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने संघर्ष में शामिल फलस्तीनी और इजराइली नागरिकों के प्रति समर्थन जताते हुए अमेरिका, यूरोपीय संघ और रूस से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़