संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान में हमलों की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने काबुल और लाहौर में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हुए आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने की बात कही।
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने काबुल और लाहौर में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हुए आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने की बात कही। काबुल हमले को ‘‘भयावह’’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि जानबूझकर लोगों को निशाना बनाना मानवाधिकारों एवं अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन है और यह ‘‘युद्ध अपराधों की श्रेणी में आ सकते हैं।’’ पश्चिमी काबुल में सोमवार को खनन मंत्रालय के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस को एक कार बम से निशाना बनाया गया। इसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग घायल हो गए थे।
तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। गुतारेस ने लाहौर हमले की भी निंदा करते हुए आरोपियों का न्याय के दायरे में लाने की बात कही। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय मानवीय अधिकारों, मानदंडों और दायित्वों का पूर्ण सम्मान करते हुए आतंकवाद और हिंसक कट्टरपंथियों से लड़ने के पाकिस्तान सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई एवं पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के आवास-सह कार्यालय के निकट एक तालिबान आत्मघाती हमलावर के हमले में पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 58 अन्य लोग घायल हो गए।
लाहौर के पुलिस प्रमुख कैप्टेन (आर) अमीन वैंस ने इसकी पुष्टि की कि यह एक आत्मघाती हमला था और इसमें ‘‘निशाना पुलिस थी।’’ इस बीच 15 देशों वाले सुरक्षा परिषद ने आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए इन्हें ‘‘घृणित और कायरता पूर्ण’’ करार दिया। परिषद के सदस्यों ने एक बार फिर दोहराया कि आतंकवाद अपने सभी रूपों में अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। परिषद ने काबुल और लाहौर हमले पर जारी किए एक अलग बयान में कहा, ‘‘सुरक्षा परिषद के सदस्य आतंकवाद के इन निंदनीय कृत्यों को अंजाम देने वाले षड्यंत्रकारियों, आयोजकों, वित्त पोषकों और प्रायोजकों को न्याय के दायरे में लाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हैं।’’ अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमले को एक ‘‘कायरतापूर्ण’’ बताया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अफगानिस्तान के लिए विशेष उपप्रतिनिधि परनेल कार्डेल ने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से नागरिकों पर किए सभी हमलों से नाराज हूं।’'
अन्य न्यूज़