आसमान में गड़बड़ हुआ यूनाइटेड एयरलाइंस का इंजन, वाशिंगटन लौटी फ्लाइट की आपात लैंडिंग

United Airlines
AI Image
अभिनय आकाश । Jul 29 2025 6:48PM

यूनाइटेड एयरलाइंस के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के इंजन में उड़ान भरते ही खराबी आ गई, जिससे "मेडेय" कॉल जारी करना पड़ा। पायलटों ने सूझबूझ से ईंधन छोड़कर विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे पर कराई, जिससे बड़ा विमान हादसा टल गया।

25 जुलाई को यूनाइटेड एयरलाइंस के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के इंजन में गंभीर खराबी आने के बाद, हवा में एक गंभीर दुर्घटना घटी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यूनाइटेड की उड़ान UA108 वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे से म्यूनिख जा रही थी, तभी विमान के बाएँ इंजन में टेकऑफ के दौरान खराबी आ गई। इस आपात स्थिति में चालक दल ने तुरंत "मैडेय" संकट कॉल जारी किया। विमान 5,000 फीट की ऊँचाई पर था जब उसके इंजन में खराबी आई। फ़्लाइटअवेयर के आंकड़ों के अनुसार, विमान 2 घंटे 38 मिनट तक हवा में रहा और वाशिंगटन के उत्तर-पश्चिम में सुरक्षित ईंधन भरने के लिए एक होल्डिंग पैटर्न में उड़ान भरी। इसके बाद विमान वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे पर वापस उतरा। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, प्रदीप भंडारी ने असीम मुनीर का नाम लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

पायलटों ने विमान के वज़न को नियंत्रित करने और सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर्स (एटीसी) से ईंधन छोड़ने का अनुरोध किया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पायलटों ने सुरक्षित रूप से ईंधन छोड़ा और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) का उपयोग करके विमान को सुरक्षित रूप से निर्देशित किया गया। लैंडिंग के बाद भी विमान ज़मीन पर ही रहा और बाद में उसे रनवे से हटा दिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

 इससे पहले, तिरुपति से हैदराबाद जा रहा इंडिगो का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण 40 मिनट से ज़्यादा समय तक आसमान में मँडराता रहा। इसके बाद विमान को तिरुपति हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

इसे भी पढ़ें: कुछ न कुछ तो दाल में काला है... ट्रंप के दावे को लेकर राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

इंडिगो के एयरबस A321neo ने रविवार शाम 7:42 बजे तिरुपति से उड़ान भरी थी। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, विमान लगभग 40 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद वेंकटनगरी की सीमा पर पहुँचा और फिर यू-टर्न ले लिया। आखिरकार विमान ने रात 8:34 बजे तिरुपति हवाई अड्डे पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़