यमन में युद्ध विराम के लिये जहाज पर वार्ता का आयोजन करेगा संयुक्त राष्ट्र

united-nations-will-hold-talks-on-ship-for-war-break-in-yemen
[email protected] । Feb 3 2019 12:48PM

बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष दिसंबर में स्वीडन में हुये एक समझौते को लागू करने के लिए अगला कदम उठाने पर चर्चा करेंगे। समझौते को लागू करने के लिए यह एक संयुक्त समिति की तीसरी बैठक है

संयुक्त राष्ट्र। यमन में संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख संघर्ष विराम के लिए सरकार और हुती विद्रोहियों के बीच एक जहाज में महत्वपूर्ण वार्ता का आयोजन करेंगे। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि नीदरलैंड के सेवानिवृत्त जनरल पैट्रिक कैम्माएर्ट पहले लाल सागर में एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करेंगे, फिर वह हुदैदा तट पर लौटकर हुती के वार्ताकारों का इंतजार करेंगे, जो रविवार को वहां पहुंच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- यौन शोषण के जुर्म में फ्रांस के एक पादरी को जेल की सजा

बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष दिसंबर में स्वीडन में हुये एक समझौते को लागू करने के लिए अगला कदम उठाने पर चर्चा करेंगे। समझौते को लागू करने के लिए यह एक संयुक्त समिति की तीसरी बैठक है, जिसमें हुदैदा में संघर्ष विराम का आह्वान किया गया था।

इसे भी पढ़ें- चीन के साथ व्यापार घाटा को बरकरार नहीं रहने दे सकते: ट्रंप

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़