अमेरिका ने ईरानी टैंकर के चालक दल पर वीजा प्रतिबंध लगाने की धमकी दी

us-threatens-to-impose-visa-ban-on-iranian-tanker-crew
[email protected] । Aug 16 2019 3:08PM

‘‘ईरान से तेल का परिवहन करके आईआरजीसी (रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) की सहायता करने वाले जहाजों के चालक दल के सदस्य आतंकवाद-संबंधी अस्वीकार्य काम करने के आधार पर वीजा के लिए या अमेरिका में प्रवेश के लिए अयोग्य हो सकते हैं।’’

वाशिंगटन। अमेरिका ने जब्त किए गए एक ईरानी सुपरटैंकर के चालक दल पर वीजा संबंधी प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है। विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने गुरुवार को कहा कि ग्रेस 1 टैंकर पिछले महीने तेल ले कर ईरान से सीरिया जा रहा था और इस तरह वह ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की सहायता कर रहा था, जिसे अमेरिका एक आतंकवादी संगठन मानता है। इस टैंकर को पिछले माह जिब्राल्टर तट के पास पकड़ा गया था।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग ने अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कर छूट की घोषणा की

ऑर्टागस ने कहा, ‘‘ईरान से तेल का परिवहन करके आईआरजीसी (रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) की सहायता करने वाले जहाजों के चालक दल के सदस्य आतंकवाद-संबंधी अस्वीकार्य काम करने के आधार पर वीजा के लिए या अमेरिका में प्रवेश के लिए अयोग्य हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘नौवहन समुदाय को पता होना चाहिए कि अमेरिकी सरकार ऐसे चालक दल के सदस्यों का वीजा रद्द कर सकती है।’’

इसे भी पढ़ें: चीन के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर नए शुल्क को 15 दिसंबर तक टालेगा अमेरिका

जिब्राल्टर पुलिस और ब्रिटिश विशेष बलों ने 4 जुलाई को ग्रेस 1 नामक टैंकर को जब्त कर लिया, जो 21 लाख बैरल ईरानी तेल लेकर सीरिया जा रहा था। इस घटना के बाद राजनयिक संकट पैटा हो गया है। अपना टैंकर जब्त किए जाने की इस घटना के जवाब में ईरान ने दो हफ्ते बाद होर्मुज की जलसंधि पर एक ब्रिटिश टैंकर स्टेना इंपेरो को जब्त कर लिया, जिससे तनाव और बढ़ गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़