अमेरिका ने UN से ईरान के मिसाइल परीक्षण की आलोचना करने की अपील की

us-urges-un-to-criticize-iran-missile-test
[email protected] । Dec 5 2018 11:42AM

अमेरिका ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करने के लिए आलोचना करने की अपील की।

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करने के लिए आलोचना करने की अपील की। अमेरिका ने ईरान के इस कदम को खतरनाक बताते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन करार दिया।

यह भी पढ़ें- एस400 और सीएएटीएसए दोनों का समाधान होगा: मैटिस

फ्रांस और ब्रिटेन के आग्रह पर बंद दरवाजे के भीतर परिषद की बैठक हुई जिसमें अमेरिका भी शामिल था। अमेरिका के साथ ही फ्रांस और ब्रिटेन ने भी ईरान पर मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण शनिवार को करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- पत्रकार खशोगी मामले में सांसदों को जानकारी देंगी सीआईए प्रमुख

फ्रांस और ब्रिटेन ने कहा कि ईरान का यह परीक्षण संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के मुताबिक अनुचित है। अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने एक बयान में कहा, ‘‘ ईरान का हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण बेहद खतरनाक और चिंताजनक है लेकिन चौंकाने वाला नहीं है।' 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़