भारत व्यापार बाधाओं को कम करें और पारस्परिक व्यापार अपनाए: ट्रंप प्रशासन

us-wants-india-to-embrace-fair-and-reciprocal-trade

विदेश मंत्रालय की तथ्य पत्रक (फैक्ट शीट) के मुताबिक अगर भारत कारोबार की बाधाओं को कम कर निष्पक्ष और परस्पर व्यापार का रुख अपनाता है तो जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं हमारे कारोबारी संब‍ंधों में बढ़ोतरी और उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियां पैदा करने की प्रचुर संभावनाएं हैं।

वॉशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के तीन दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद अमेरिका ने कहा कि ट्रंप प्रशासन चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को कम करें और निष्पक्ष एवं पारस्परिक कारोबार का रुख अपनाएं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने कहा, पोम्पिओ की भारत यात्रा का मकसद सामरिक संबंधों को प्रगाढ़ करना है

विदेश मंत्रालय की तथ्य पत्रक (फैक्ट शीट) के मुताबिक "अगर भारत कारोबार की बाधाओं को कम कर निष्पक्ष और परस्पर व्यापार का रुख अपनाता है तो जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं हमारे कारोबारी संब‍ंधों में बढ़ोतरी और उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियां पैदा करने की प्रचुर संभावनाएं हैं।” भारतीय नेतृत्व के साथ पोम्पिओ की बातचीत में द्विपक्षीय कारोबार चर्चा का अहम मुद्दा रहने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: ईशनिंदा कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिए और अधिक कदम उठाए पाकिस्तान: अमेरिका

अमेरिकी कंपनियां भारत में काफी अवसर देखती हैं और बढ़ते आर्थिक खुलेपन और निवेश से परस्पर फायदा होगा। इसमें कहा गया कि ट्रंप प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिये काम कर रहा है कि भारत में काम कर रही अमेरिकी कंपनियों के पास भी वैसे ही अवसर हों जैसे कि अमेरिका में भारतीय कंपनियों को मिलते हैं। विदेश विभाग ने कहा कि भारत के नंबर एक विदेशी बाजार के तौर पर अमेरिका उसके लगभग कुल निर्यात का लगभग पांचवां हिस्सा खरीदता है। भारत भी अमेरिकी सामानों के लिये तेजी से बढ़ता अहम बाजार है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़