वेनेजुएला के स्वघोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति ने विदेशी संपत्ति पर किया नियंत्रण

venezuelan-self-proclaimed-president-began-to-control-foreign-property
[email protected] । Jan 29 2019 5:04PM

वेनेजुएला के स्वघोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति जुआन गुइडो ने कहा कि मादुरो का शासन गैरकानूनी है तथा वह नये चुनावों से पहले अंतरिम सरकार बनाना चाहते हैं।

काराकस। वेनेजुएला के स्वघोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति जुआन गुइडो ने सोमवार को कहा कि वह देश की विदेशी संपत्ति पर नियंत्रण कर रहे हैं। गुइडो के इस कदम को निकोलस मादुरो पर दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। वेनेजुएला में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच खुद को देश का शासक घोषित करने वाले विपक्ष के नेता गुइडो ने कहा कि मादुरो का शासन गैरकानूनी है तथा वह नये चुनावों से पहले अंतरिम सरकार बनाना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि वह अपने देश की विदेशी संपत्ति पर व्यवस्थित ढंग से नियंत्रण करने की शुरूआत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने वेनेजुएला में विपक्ष के नेता को राष्ट्रपति के रूप में दी मान्यता

गुइडो ने शनिवार को होने वाली 'राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रैली' से पहले लोगों के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग करते हुए बुधवार को दो घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। कई यूरोपीय देशों ने मादुरो को नए चुनाव कराने के लिये समयसीमा दे रखी है। वेनेजुएला में बीते हफ्ते शुरू हुए प्रदर्शनों में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़