वेनेजुएला में हड़ताल के दौरान हिंसा, दो लोगों की मौत

Violence during Venezuela general strike leaves two dead
[email protected] । Jul 21 2017 11:28AM

वेनेजुएला में संविधान पुन: लिखने की योजनाओं के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण राजधानी काराकस का अधिकतर हिस्सा बंद रहा। इस दौरान हुई छिटपुट हिंसा में दो युवकों की मौत हो गई।

काराकस। वेनेजुएला में संविधान पुन: लिखने की योजनाओं के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण देश की राजधानी काराकस का अधिकतर हिस्सा बंद रहा। इस दौरान हुई छिटपुट हिंसा में कम से कम दो युवकों की मौत हो गई। देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने प्रदर्शनों के बावजूद वेनेजुएला सरकार को फिर से आकार देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का गुरुवार को संकल्प लिया।

अमेरिका ने भी चेतावनी दी है कि यदि मादुरो इस प्रक्रिया को जारी रखते हैं तो वह उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा। विपक्षी समूहों का गठबंधन सरकार के साथ सीधे आमने सामने की स्थिति में लौट आया है और गुरुवार को उसने व्यापक स्तर पर रैली निकाली। इससे पहले विपक्ष ने संविधान को पुन: लिखने के खिलाफ राष्ट्रव्यापी स्तर पर मतदान प्रक्रिया का आयोजन करने जैसी रणनीतियां अपनाई थीं। हड़ताल के मद्देनजर काराकस बंद रहा। शहर के पूर्वी हिस्से में अवरोधक लगाए गए जिससे यह हिस्सा शहर के बाकी हिस्सों से कट गया। इसके बाद कुछ नकाबपोश युवकों ने अवरोधकों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। मुख्य अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम नौ लोग घायल हो गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़