केपटाउन में पानी का संकट गंभीर नहीं, हालात सामान्य

Water crisis in Cape Town is not serious, situation normal
[email protected] । Feb 16 2018 3:02PM

केपटाउन में जलसंकट से हाहाकार की खबरों के बीच पर्यटन उद्योग की एक प्रमुख अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के इस बंदरगाह शहर में हालात ‘सामान्य’ हैं।

नयी दिल्ली। केपटाउन में जलसंकट से हाहाकार की खबरों के बीच पर्यटन उद्योग की एक प्रमुख अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के इस बंदरगाह शहर में हालात ‘सामान्य’ हैं। साउथ अफ्रीकन टूरिज्म की क्षेत्रीय महाप्रबंधक हेनली स्लैबर ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘ऐसा कुछ भी नहीं है। केपटाउन में हालात सामान्य है और जनजीवन आम दिनों की तरह ही चल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि वहां घरों या होटलों में नल बंद कर दिए गए हों या बिलकुल भी पानी नहीं हो।’

स्लैबर ने इस संकट को गर्मी या किसी मौसम विशेष में दुनिया के किसी भी शहर में होने वाली दिक्कतों के समान ही करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा तो अमेरिका के कैलिफोर्निया से लेकर दुनिया के किसी भी शहर में होता कि गर्मियों में पानी की कुछ दिक्कत हो लेकिन बारिशें आते ही हालात सामान्य हो जाएं। हाल ही में कुछ खबरों में कहा गया था कि दक्षिण अफ्रीका का बंदरगाह शहर केपटाउन गंभीर पानी संकट का सामना कर रहा है। लगातार तीन साल के सूखे से शहर को आपूर्ति करने वाले बांध का पानी खत्म होने का है। हालात यह है कि ‘डे-जीरो’ के तहत शहर के सारे नल बंद किए जा सकते हैं। स्लैबर ने इस बारे में अंतररराष्ट्रीय मीडिया में हो हल्ले पर हैरानी जताई और कहा, ‘केपटाउन में जीवन वैसे ही चल रहा है। सबकुछ सामान्य है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़