Turkey Syria Earthquake: हम बचाव और राहत कार्यों में हैं व्यस्त, आने की जरूरत नहीं, पाक PM शहबाज शरीफ को रद्द करना पड़ा अपना तुर्की दौरा

Shehbaz Sharif
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 8 2023 12:00PM

सीएनएन न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि हमारे यहां आने की जरूरत नहीं है। हम बचाव और राहत कार्यों में व्यस्त हैं।

शून्य से नीचे तापमान और बर्फीले तूफान के बीच तुर्की और सीरिया में ऐसा भूचाल आया जिसने दुनिया को डरा दिया। एक के बाद एक पांच भूकंप के झटकों ने सबकुछ खत्म कर दिया। हजारों लोगों की मौत हो गई। भूकंप के झटकों से तुर्की और सीरिया का जर्रा-जर्रा कांप उठा। इस बीच भारत ने तुर्की की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। दुख की इस घड़ी में तुर्की और सीरिया का कट्टर दुश्मन इजरायल भी आगे आया। वहीं तंगहाली झेल रहे पाकिस्तान ने भी तुर्की की मदद की पेशकश की है। लेकिन तुर्की ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। सीएनएन न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि हमारे यहां आने की जरूरत नहीं है। हम बचाव और राहत कार्यों में व्यस्त हैं। 

इसे भी पढ़ें: Turkey Earthquake: राहत सामग्री लेकर तुर्की जा रहे भारतीय विमान को पाकिस्तान ने नहीं करने दिया एयर स्पेस का इस्तेमाल? जानें क्या है इस दावे की हकीकत

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की 8 फरवरी को होने वाली अंकारा यात्रा विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्किये में चल रहे राहत और बचाव कार्यों के कारण अंतिम क्षण में स्थगित कर दी गई थी। एक्सप्रेस न्यूज ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री को सुबह तुर्की के लिए रवाना होना था, लेकिन पुनर्वास प्रयासों से संबंधित तुर्की नेतृत्व की व्यस्तताओं के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई है। सूत्रों ने कहा कि पीएम शहबाज प्रभावित इलाकों का दौरा नहीं कर पाएंगे क्योंकि खराब मौसम के दौरान हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सकता था, जबकि तुर्की के राष्ट्रपति और उपाध्यक्ष भी राहत गतिविधियों में लगे हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: 24 घंटे के अंदर 5 भूकंप के झटके, 5000 से ज्यादा मौतें, 3 महीने तक इमरजेंसी, तुर्की में भूकंप के बड़े अपडेट

पाकिस्तानी पीएम की यात्रा के पुनर्निर्धारित होने की उम्मीद है और नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। संघीय सूचना मंत्री मरियम औरंगज़ेब ने पहले घोषणा की थी कि प्रधा मंत्री तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने और भूकंप के कारण हुई मौतों पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए अंकारा की यात्रा करेंगे। सूचना मंत्री ने कहा था कि नौ फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय कांफ्रेंस (एपीसी) स्थगित कर दी जाएगी और सहयोगी दलों के परामर्श से नई तारीख की घोषणा की जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़