मुस्लिमों को बचाने निकली ग्रेटा को नेतन्याहू ने कैद में क्या दिखाया? ऐसा रहा रिहाई के बाद का रिएक्शन

Greta
newswire
अभिनय आकाश । Jun 11 2025 5:19PM

इजरायल ने अपनी संप्रभुता का हवाला देते हुए मैडलीन में सवार सभी 12 लोगों को हिरासत में लिया था। बताया जा रहा हैकि इन सभी को 7 अक्टूबर के हमास के हमले का वीडियो दिखाया गया। जिसके जरिए इजरायली सेना ने जहाज में सवार लोगों को बताया कि आप जिनका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने किस तरह इजरायल में धमाके किए थे।

स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और उनके साथ 11 अन्य को लेकर जा रही नाव मैडलीन को इजरायल डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने रोक दिया था। हालांकि गाजा को मानवीय मदद ले जा रहे जहाज 'मैडलीन' को जब्त करने के बाद अब पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को निर्वासित कर दिया। थनबर्ग फ्रांस पहुंचकर स्वीडन रवाना हो गईं। उन्होंने गाजा के लोगों के हालात को कहीं ज्यादा भयावह कहा। इजरायल ने अपनी संप्रभुता का हवाला देते हुए मैडलीन में सवार सभी 12 लोगों को हिरासत में लिया था। बताया जा रहा हैकि इन सभी को 7 अक्टूबर के हमास के हमले का वीडियो दिखाया गया। जिसके जरिए इजरायली सेना ने जहाज में सवार लोगों को बताया कि आप जिनका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने किस तरह इजरायल में धमाके किए थे। 

इसे भी पढ़ें: Israel से टकराने चली थी 22 साल की ग्रेटा थनबर्ग, गाजा पहुंचने से पहले ही IDF ने बीच समुंदर चलाया ऑपरेशन

वहीं इस्राइली नौसेना ने यमन के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाह शहर होदेदा पर मंगलवार को मिसाइल हमला किया, जिससे मानवीय सहायता की सप्लाई पर असर पड़ने की आशंका है। उन्होंने हिरासत के दौरान काफी अराजक और अनिश्चित स्थिति का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों का उन्होंने सामना किया, उनकी तुलना में वे कुछ भी नहीं हैं, जिनसे फलस्तीन और विशेष रूप से गाजा में लोग अभी गुजर रहे हैं। थनबर्ग ने कहा कि हम इस मिशन के जोखिमों से अच्छी तरह वाकिफ थे। इसका उद्देश्य गाजा पहुंचना और सहायता वितरित करना था। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता गाजा को सहायता पहुंचाने का प्रयास जारी रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: Israel ने सुरंग से बरामद की अपने सबसे बड़े दुश्मन की लाश, जिंदा दफन हुआ था हमास का खूंखार कमांडर

इजराइल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इजराइली नौसेना के साथ इस जहाज को सोमवार शाम इजराइल के बंदरगाह अशदोद लाया गया। थनबर्ग और अन्य कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले कानूनी अधिकार समूह अदाला ने कहा कि थनबर्ग, दो अन्य कार्यकर्ता और एक पत्रकार निर्वासन एवं इजराइल छोड़ने के लिए सहमत हो गए हैं। इसने बताया कि अन्य कार्यकर्ताओं ने निर्वासन से इनकार कर दिया, उन्हें हिरासत में रखा जा रहा है और उनके मामले की सुनवाई इजराइली प्राधिकारी करेंगे। यूरोपीय संसद की फ्रांसीसी सदस्य रीमा हसन भी जहाज पर मौजूद कार्यकर्ताओं में शामिल थीं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़