भारत फिर घर में घुसकर मारेगा...आर्मी चीफ ने 88 घंटे का जिक्र कर ऐसा क्या बोल दिया, पाकिस्तान को सताने लगा डर

Army Chief
ANI
अभिनय आकाश । Nov 20 2025 12:11PM

आसिफ ने कहा, पाकिस्तान भारत के आर्मी चीफ के बयान को खारिज नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सीमा के पार स्ट्राइक कर सकता है। भारत के आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक ट्रेलर था और यह एपिसोड SS घंटे बाद खत्म हो गया। अगर पाकिस्तान हमें कोई मौका देता है तो भारत उसे सबक सिखाएगा कि एक जिम्मेदार राष्ट्र को अपने पड़ोसियों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।

माउंटेन ड्यू की पंच लाइन है डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है। लेकिन इन दिनों भारत के पड़ोसी मुल्क का गला सूख रहा है और वो कह भी नहीं पा रहा है कि डर के आगे जीत है। भारतीय आर्मी के शौर्य और पराक्रम की सैकड़ों कहानियां दुनिया जानती है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की आर्मी जिसने आज तक अपने इतिहास में एक भी युद्ध नहीं जीत पाने का अनोखा रिकॉर्ड बना रखा है। लेकिन भारतीय सेना के प्रमुख के तरफ से बीते दिनों ऐसा कुछ कह दिया गया है जिसने पाकिस्तान की रातों की नींद और दिन का चैन छीन रखा है। वो कहने लगा हैकि भारत फिर से हमें घर में घुसकर मार सकता है। जैसा की पहलगाम के आतंकी कुकृत्य के बाद भारत ने करके भी दिखाया था। पाकिस्तान की जबरदस्त पिटाई की थी कि उसे हथियार डाल सीजफायर की गुजारिश करनी पड़ी थी। अब जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की क्षमता का सिर्फ एक झलक था। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 88 घंटे में खत्म हुआ... यह तो बस एक ट्रेलर था। अगर पाकिस्तान मौका देगा, तो हम उसे सिखाएंगे कि पड़ोसी देश से कैसे जिम्मेदारी से व्यवहार किया जाता है।' 'हम हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में इमरान खान की बहनों से मारपीट, जेल के बाहर से घसीटा

इतना कहना भर था कि पाकिस्तान के होश उड़ने लगे। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि भारत फिर से पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। आसिफ ने कहा, पाकिस्तान भारत के आर्मी चीफ के बयान को खारिज नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सीमा के पार स्ट्राइक कर सकता है। भारत के आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक ट्रेलर था और यह एपिसोड SS घंटे बाद खत्म हो गया। अगर पाकिस्तान हमें कोई मौका देता है तो भारत उसे सबक सिखाएगा कि एक जिम्मेदार राष्ट्र को अपने पड़ोसियों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: हमने लाल किले से लेकर कश्मीर तक हमले किए, अल्लाह का नाम लेकर पाकिस्तान ने भारत पर क्या कबूला

ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के एक टीवी कार्यक्रम में आसिफ ने दावा किया है कि अफगानिस्तान घुसपैठ करता है और भारत इसमें भूमिका निभाता है। वहीं, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, चीन और अन्य देश पाकिस्तान में सीमा पार से घुसपैठ को रोकना चाहते हैं। मंत्री ने कहा कि भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने मुद्दों को सुलझाएं। पाकिस्तान किसी भी रूप में भारत पर भरोसा नहीं कर सकता और भारत सीमा पार से हमले का प्रयास भी कर सकता है। दरअसल, आर्मी चीफ द्विवेदी ने अपने बयान में साफ किया था कि भारत का रूख फिर स्पष्ट करते हुए कहा था, खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। बातचीत और आतंक साथ-साथ नहीं चल सकते। जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, हम उन्हें जवाब देंगे। भले ही हमारे पास कोई 'बेजान पत्र' हो, हम जानते हैं कि वह कहां से आया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़