ममदानी के मेयर बनते ही पकड़कर भारत डिपोर्ट करेंगे ट्रंप? गिरफ्तारी पर कर दिया बड़ा दावा

ट्रंप कभी न्यूयॉर्क की फंडिंग रोकने की धमकी देते नजर आते हैं तो कभी ममदानी को वामपंथी करार देते हैं। लेकिन अब तो ट्रंप ने ममदानी की गिरफ्तारी की बात कहकर अमेरिका और न्यूयॉर्क शहर दोनों का सियासी पारा और बढ़ा दिया है।
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। चुनाव वैसे तो न्यूयॉर्क शहर में हुआ है। लेकिन बवाल पूरे अमेरिका में है। मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीते भारतीय मूल के जोहरान ममदानी की जीत विवादों का केंद्र बन गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से उन पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। ट्रंप कभी न्यूयॉर्क की फंडिंग रोकने की धमकी देते नजर आते हैं तो कभी ममदानी को वामपंथी करार देते हैं। लेकिन अब तो ट्रंप ने ममदानी की गिरफ्तारी की बात कहकर अमेरिका और न्यूयॉर्क शहर दोनों का सियासी पारा और बढ़ा दिया है।
इसे भी पढ़ें: Zohran Mamdani, मूल हिंदुस्तानी, बातें पाकिस्तानी, क्या है बुर्के में लिपटे स्टैचू ऑफ लिबर्टी की कहानी?
ममदानी को गिरफ्तार करवाएंगे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी मूल के डेमोक्रेट जोहरान ममदानी को कम्युनिस्ट बताते हुए कहा कि हमें एक कम्युनिस्ट कतई नहीं चाहिए। शुद्ध, सच्चे कम्युनिस्ट और पूरी तरह से पागल हैं और कहा कि यदि वह निर्वाचित होते हैं तो वह उनके साथ खूब मजे से निपटेंगे। ट्रम्प ने न्यू फ्लोरिडा डिटेंशन फ़ेसिलिटी में एक इमिग्रेशन राउंडटेबल में कहा कि ठीक है, तो हमें उसे गिरफ़्तार करना ही होगा। देखिए, हमें इस देश में किसी कम्युनिस्ट की ज़रूरत नहीं है, लेकिन अगर हमारे पास कोई है, तो मैं देश की ओर से उस पर बहुत सावधानी से नज़र रखूँगा। हम उसे पैसे भेजते हैं, हम उसे वो सारी चीज़ें भेजते हैं जो उसे सरकार चलाने के लिए चाहिए और वैसे, उन्हें पहले से ही आपसे तीन गुना ज़्यादा मिलता है। अगर आप प्रति व्यक्ति देखें, तो फ्लोरिडा को न्यूयॉर्क से एक तिहाई मिलता है।
इसे भी पढ़ें: तिरुवनंतपुरम की मेयर को लेकर न्यूयॉर्क के ममदानी ने ऐसा क्या लिख दिया? वायरल हुआ पोस्ट
न्यूयॉर्क के लोग पागल होंगे तो ममदानी को चुनेंगे
ममदानी ने पिछले सप्ताह चुनाव की रात डेमोक्रेटिक मेयर प्राइमरी में पूर्व डेमोक्रेटिक न्यूयॉर्क गोव एंड्रयू कुओमो पर जीत का दावा किया। तैंतीस वर्षीय डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट और न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा के सदस्य यदि निर्वाचित होते हैं तो शहर के पहले मुस्लिम मेयर और भारतीय मूल के पहले व्यक्ति होंगे। न्यूयॉर्क में पले-बढ़े रिपब्लिकन राष्ट्रपति (ट्रंप) ने ममदानी के सरकारी किराना दुकानें खोलने के चुनावी वादे का भी उल्लेख किया। ट्रंप ने कहा कि यदि न्यूयॉर्क के लोग ममदानी को अगला मेयर चुनते हैं, तो मुझे लगता है वे पागल हैं।
अन्य न्यूज़












