भाई की सुख-समृद्धि के लिए रक्षा बंधन की थाली में इन चीज़ों को रखना ना भूलें

rakhsa bandhan thali
google creative

मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन की पूजन थाली में कुछ चीज़ें जरूर होनी चाहिए। माना जाता है कि इन सभी चीज़ों को रक्षाबंधन की पूजन थाली में शामिल करने से भाई की आयु लंबी होती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन त्यौहार का खास महत्व है। यह दिन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी और खुशहाल ज़िंदगी की कामना करती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बन्धन का त्यौहार मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त 2022 (गुरुवार) को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन की पूजन थाली में कुछ चीज़ें जरूर होनी चाहिए। माना जाता है कि इन सभी चीज़ों को रक्षाबंधन की पूजन थाली में शामिल करने से भाई की आयु लंबी होती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इन सामग्रियों के अलावा आप अपने भाई के लिए कोई उपहार भी रख सकती हैं।  

रक्षाबंधन की पूजन थाली में रखें ये सामग्री

राखी

भाई के सिर पर रखने के लिए एक साफ कपड़ा या रुमाल

कुमकुम और अक्षत

सूखा नारियल

गंगा जल से भरा हुआ एक कलश

दीपक

मिठाई

इसे भी पढ़ें: इस बार रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया, 11 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ - 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से 

पूर्णिमा तिथि समाप्त - 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक

शुभ समय - 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट

अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक

अमृत काल - शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक

राहुकाल-11 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 8 मिनट से 3 बजकर 45 मिनट तक

भद्रा काल की समाप्ति- रात 08 बजकर 51 मिनट पर 

भद्रा पूंछ- 11 अगस्त को शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक 

भद्रा मुख - शाम को 06 बजकर 18 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़