Ratna: तरक्की और सफलता पाने के लिए पहनना चाहिए ये रत्न, करियर और कारोबार में होगा लाभ

Ratna
Creative Commons licenses/Flickr

कुछ रत्नों को करियर के लिहाज से काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में लोग ज्योतिष की सलाह पर रत्न धारण करते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे रत्नों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको धारण करने से करियर व व्यापार में तरक्की होती है।

रत्न शास्त्र ज्योतिष शास्त्र की एक शाखा है। रत्न शास्त्र में कई प्रकार के रत्नों के बारे में उल्लेख मिलता है। तो वहीं कुछ रत्नों को धारण करने से तरक्की या सफलता के मार्ग में आने वाली बाधाओं का अंत हो जाता है। वहीं कुछ रत्नों को करियर के लिहाज से काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में लोग ज्योतिष की सलाह पर रत्न धारण करते हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे रत्नों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको धारण करने से करियर व व्यापार में तरक्की होती है।

पुखराज

बता दें कि पीले रंग के पुखराज को बहुत प्रभावशाली माना जाता है। इस रत्न को धारण करने से करियर संबंधी कई दिक्कतें दूर हो सकती हैं। वहीं पुखराज को तर्जनी उंगली में धारण किया जा सकता है। इस रत्न को धारण करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है।

इसे भी पढ़ें: Palmistry: बहुत भाग्यशाली लोगों की हथेली में बनता है ये शुभ शंख योग, बेहद सुखमय होता है इनका जीवन

सिट्रीन स्टोन

सिट्रीन स्टोन को 'द लक मर्चेंट स्टोन' के नाम से भी जाना जाता है। यह रत्न दिखने में सुनहरे या फिर पीले रंग का होता है। सिट्रीन स्टोन धारण करने से सफलता पाने में मदद मिलेगी।

गार्नेट

कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति कमजोर पर लाल रंग का गार्नेट धारण करना चाहिए। रविवार के दिन इस रत्न को अनामिका उंगली में धारण करना शुभ माना जाता है। वहीं आप सफलता पाने के लिए यह रत्न धारण कर सकते हैं। 

ग्रीन जेड

अगर आप भी अपने निर्णय लेने की क्षमता में सुधार करना चाहते हैं, तो आपको ग्रीन जेड नामक रत्न पहनना चाहिए। इस रत्न को पहनने से दिमाग के फोकस को बढ़ाने में सहायता मिलती है। दरअसल, यह रत्न लक को अट्रैक्स करता है और साथ ही क्रिएटिविटी को भी बढ़ाता है।

नीलम

नीले रंग का दिखने वाला रत्न नीलम शनिदेव का रत्न माना जाता है। हालांकि हर किसी को यह रत्न धारण नहीं करना चाहिए। नीलम जिसको सूट कर जाए, उसकी किस्मत चमक जाती है। इस रत्न को धारण करने से शनि देव के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़