Bhai Dooj 2023 को अपने भाई के लिए कुछ इस तरह से बनाएं यादगार

Bhaidooj
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Nov 14 2023 7:00PM

भाइयों और बहनों के बीच के बंधन को समर्पित भाई दूज का यह शुभ दिन है। इस वर्ष भारत में 15 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। अपने भाई के लिए इस दिन को और भी खास बनाने के कुछ तरीके बहनें खोज सकती है।

दिवाली के ठीक तीन दिन बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। बता दें कि इस बार  14 और 15 नवंबर 2023 को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। भाई दूज भी रक्षाबंधन की तरह ही भाई-बहन का पर्व है। भाई दूज को भाई टीका, भाऊबीज, भाई फोंटा या भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। भाई दूज पांच दिवसीय दिवाली त्योहार के समापन का प्रतीक है।

भाइयों और बहनों के बीच के बंधन को समर्पित भाई दूज का यह शुभ दिन है। इस वर्ष भारत में 15 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। अपने भाई के लिए इस दिन को और भी खास बनाने के कुछ तरीके बहनें खोज सकती है। भाईयों और बहनों के लिए ये दिन बेहद अहम हैं जो उनके प्यार का भी प्रतीक माना जाता है।

अपने यादगार पलों को फिर से बनाएँ

उन सभी यादगार यादों को दोबारा से क्रिएट करें जो आपने और आपके भाई ने एक साथ बड़े होने के दौरान शेयर किए थे। बचपन के फोटोज या मोमेंट को फिर से रिक्रिएट किया जा सकता है।

आयोजित करें एक आउंटिंग

भाई दूज के दिन को स्पेशल बनाने के लिए एक खास आउटिंग को भी ऑर्गनाइज कर सकते है। इस दौरान भाई बहन मिलकर ट्रैकिंग, मूवी देखना, कराओके नाइट में भाग लेना, बाहर एक साथ लंच या डिनर कर शानदार समय एक साथ बिता सकते हैं। इस दौरान फोटो लेना ना भूलना ताकि ये एक अच्छी याद के तौर पर दर्ज हो जाएगी।

अपने भाई को मनचाहा उपहार देकर आश्चर्यचकित करें 

अगर कोई ऐसी चीज हैं जिसे आपका भाई लंबे अर्से से चाहता है तो उसे उपहार के तौर पर दें सकती है। इसे खास गिफ्ट के तौर पर दें ताकि ये गिफ्ट और दिन दोनों उनके लिए यादगार साबित हो जाएं।

भाई को कराएं पसंदीदा भोजन

अगर आपके भाई को खाने का शौक है तो उन्हें इस दिन उनका पसंदीदा भोजन करवाएं। उनको गिफ्ट के तौर पर उनकी पसंदीदा खाने की चीजों को गिफ्ट करें। इसके अलावा भाई के लिए उनके फेवरेट डिश का हैंपर भी तैयार कर सकते है। तिलक लगाने के बाद उन्हें ये गिफ्ट करें।

अपने बचपन के दिनों को फिर से देखें

भाई दूज के मौके पर अपने बचपन को फिर से जीने की कोशिश करें। इस समय में वे कार्टून देखें जिनका आपने बचपन में एक साथ आनंद लिया था, उन स्थानों पर फिर से जाएँ जिन्हें आपने संजोया था, अपने पसंदीदा बचपन के भोजन का ऑर्डर करें और अपनी साझा यादों के बारे में बातचीत का आनंद लें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़