Mundan Muhurat 2025: साल के खत्म होने से पहले बच्चे के मुंडन की बना रही प्लानिंग, यहां देखें दिसंबर तक के मुहूर्त

Mundan Muhurat 2025
Creative Commons licenses/Easy Peasy AI

बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता यह चाहते हैं कि उनके बच्चे का मुंडन संस्कार शुभ मुहूर्त में हो। जिससे बच्चे का जीवन सुख-समृद्धि और सफलता से भरा रहे। ऐसे में साल 2025 में कुछ विशेष तारीखें मुंडन संस्कार के लिए शुभ मानी जाती हैं।

बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता यह चाहते हैं कि उनके बच्चे का मुंडन संस्कार शुभ मुहूर्त में हो। जिससे बच्चे का जीवन सुख-समृद्धि और सफलता से भरा रहे। ऐसे में साल 2025 में कुछ विशेष तारीखें मुंडन संस्कार के लिए शुभ मानी जाती हैं। हालांकि बच्चे की जन्म कुंडली और नक्षत्र के आधार पर मुंडन के लिए व्यक्तिगत शुभ मुहूर्त निकालना सबसे ज्यादा उत्तम होता है। यह सामान्य शुभ तिथियां ग्रहों की किसी भी परेशानी से बचने में सहायता करती हैं और मुंडन अनुष्ठान को ज्यादा फलदायी बनाती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको नवंबर और दिसंबर में मुंडन की शुभ तिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

नवजात शिशु का मुंडन संस्कार

नवजात शिशु का मुंडन संस्कार आमतौर पर 1 से 3 वर्ष की आयु में करना शुभ माना जाता है। ज्योतिष की मानें, तो विषम संख्या के वर्षों में मुंडन करना ज्यादा फलदायी माना जाता है। अगर आप किसी कारण से 3 साल की उम्र तक बच्चे का मुंडन नहीं करवा पाए हैं, तो आप 5-7 साल की उम्र तक मुंडन संस्कार करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Tulsi Ke Upay: कार्तिक माह खत्म होने से पहले तुलसी के पौधे में दबाएं ये 1 चीज, आर्थिक तंगी होगी दूर

आप बच्चे का मुंडन किसी भी उम्र में क्यों न करें, लेकिन आपको शुभ मुहूर्त का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। माना जाता है कि गलत समय पर मुंडन करना फलदायी नहीं होता है। अगर शुभ दिनों की बात करें, तो आपको शनिवार, मंगलवार और अमावस्या तिथि के दिन मुंडन संस्कार करने से बचना चाहिए।

साल 2025 मुंडन के शुभ मुहूर्त

साल 2025 में मुंडन संस्कार के लिए कई शुभ तिथियां और मुहूर्त हैं। जिनको ज्योतिषीय गणनाओं और पंचांग के आधार पर तय किया गया है। माना जाता है कि इस शुभ मुहूर्त में इस अनुष्ठान को संपन्न करने से इसका पूरा फल मिलता है।

अगर आप भी साल 2025 में अपने बच्चे का मुंडन संस्कार कराने की सोच रहे हैं, तो सही तिथि, मुहूर्त और समय का चयन करना बेहद जरूरी है।

जून और जुलाई 2025 में मुंडन का मुहूर्त

साल 2025 में मई से लेकर अगस्त तक मुंडन के लिए कई शुभ तिथि और मुहूर्त हैं। इन शुभ तिथियों और मुहूर्त का अनुमान पंचांग और ज्योतिष गणना के आधार पर लगाया गया है। इस अवधि में आप मुंडन की योजना बना रहे हैं, तो इन तिथियों का ध्यान रखें। मई के महीने में 14, 15, 19, 28 और 30 मई में मुंडन करवाना शुभ है।

अक्टूबर में मुंडन का शुभ मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अक्तूबर में मुंडन संस्कार का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। इसलिए अगर आप बच्चों के मुंडन के लिए मुहूर्त जानना चाहती हैं, तो आपको यह महीना रुकना चाहिए। अक्तूबर में बिना मुहूर्त के मुंडन करवाना बच्चों के लिए अच्छा नहीं होगा।

दिसंबर 2025 में मुंडन के शुभ मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगस्त से अक्टूबर तक कोई भी मुंडन का शुभ मुहूर्त नहीं है। वैसे ही नवंबर और दिसंबर 2025 के बीच भी कोई विशेष शुभ मुहूर्त नहीं है। इस समय मुंडन के लिए पंचांग और नक्षत्रों की स्थिति अनुकूल नहीं है। जिसकी वजह से इस अवधि में मुंडन संस्कार से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि कुछ लोग शारदीय नवरात्रि के समय भी मुंडन संस्कार कराते हैं। क्योंकि नवरात्रि शुभ और पवित्र समय माना जाता है। वहीं अगर आप सितंबर से दिसंबर के बीच मुंडन कराने की सोच रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप किसी ज्योतिष की सलाह लें। ज्योतिष नक्षत्र, कुंडली और ग्रहों की स्थिति के आधार पर व्यक्तिगत मुहूर्त का निर्धारण कर सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़