कांग्रेस का तंज, कहा-इतिहास का ज्ञान बेहतर करें प्रधानमंत्री मोदी

Congregation of the Congress, said-improve knowledge of history PM Modi
[email protected] । May 3 2018 7:12PM

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ''मोदी जी, बेहतर होगा कि आप कागज देखकर पढ़ना शुरू कर दीजिये ताकि इतिहास का आपका ज्ञान ठीक हो सके।''

नयी दिल्ली। कर्नाटक में चुनावी सभा के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व सेना प्रमुख के.एस. थिमैया का उल्लेख किये जाने के बाद कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतिहास का बेहतर ज्ञान हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'मोदी जी, बेहतर होगा कि आप कागज देखकर पढ़ना शुरू कर दीजिये ताकि इतिहास का आपका ज्ञान ठीक हो सके।' उन्होंने प्रधानमंत्री के कुछ अतीत के भाषण में हुईं कथित त्रुटियों का हवाला देते हुए कहा, 'नालन्दा से लेकर 'श्रीमती सिरिसेना', 'मोहनलाल' से लेकर आज जनरल (के.एस.) थिमैया के बारे में फिर बड़ी गलती।'

सुरजेवाला ने कहा कि जनरल थिमैया 1948 में सेना प्रमुख नहीं थे। दरअसल , कर्नाटक के कलबुर्गी में एक चुनावी सभा में आज मोदी ने कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक के रहने वाले जनरल थिमैया के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान से युद्ध जीता, लेकिन इसके लिए जनरल थिमैया का सम्मान तो दूर, बल्कि नेहरू ने उन्हें हटाकर उनका अपमान किया था। मोदी ने कहा कि हमारे वर्तमान सेना प्रमुख को कांग्रेस के एक नेता ने गुंडा तक कह दिया था, लेकिन कांग्रेस ने उन पर कार्रवाई करने की जगह उनका सम्मान किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़