स्कॉच ब्राइट और शैम्पू का साथ (व्यंग्य)

Scotch Brite and Shampoo
Prabhasakshi
संतोष उत्सुक । Mar 24 2023 4:49PM

भारतीय घरेलू पत्नी जब पति को स्कॉच... लाने को कहती है तो पति के चेहरे की चमक देखने लायक होती है लेकिन वह इन दो शब्दों को कभी एक साथ नहीं बोलती इसलिए पूरा वाक्य सुनकर कईयों का नशा चढ़ने से पहले उतर जाता है।

हमारे यहां ‘स्कॉच’ शब्द के अनंत दीवाने हैं और लोग ‘स्कॉच ब्राइट’ से भी खासे परिचित हैं, विशेषकर विवाहित पुरुष। ‘स्कॉच ब्राइट’ के विकसित, नए, कई वर्ज़न आ चुके हैं। शाकाहारी और मांसाहारी रसोई की बहुत ज़रूरी व महत्वपूर्ण वस्तु है यह। हिन्दी में इसका एक अनुवाद ‘मदिरा चमकदार’ कर सकते हैं जिसको बोलने से नया मज़ा आता लगता है। ब्राइट की बात हो और स्पेलिंग ध्यान से पढे जाएं तो अर्थ हर बार चमकीला नहीं निकलता, वैसे स्पेलिंग्स का क्या है वे तो इच्छा अनुसार या प्रसिद्ध ज्योतिषी की फीस के आधार पर रखे जा सकते हैं। स्कॉच ब्राइट अलग अलग आकारों में मिलता है यानि रसोई की ज़रूरत, बर्तन के आकार, बंदे के हाथ की पकड़ और जेब की पहुंच के मुताबिक। 

भारतीय घरेलू पत्नी जब पति को स्कॉच... लाने को कहती है तो पति के चेहरे की चमक देखने लायक होती है लेकिन वह इन दो शब्दों को कभी एक साथ नहीं बोलती इसलिए पूरा वाक्य सुनकर कईयों का नशा चढ़ने से पहले उतर जाता है। वह कहती है, ‘सुनिए, स्कॉच ज़रूर ले आना..... ब्राइट वाला ’। विज्ञापन समझाता है कि यह स्कॉच, धब्बे काटने के काम आता है लेकिन वह ‘स्कॉच’ तो दिल के धब्बे ईमानदारी से काटती नहीं पर साफ करने का धोखा ज़रूर देती है। हर पत्नी मानती है कि ‘स्कॉच वाला ब्राइट’ पति से बेहतर सफाई करवाता है क्यूंकि यह सभी तहों में समान रूप से बांटे गए मैटीरियल का बना है जो पत्नी के प्रयास बिना स्वत सफाई करता है। बताते हैं यह ज़्यादा खतरनाक व जिद्दी धब्बों को काट देता है। 

यह इंसान से ज़्यादा सुपर ताकतवर, उच्च स्तरीय सफाई करने लायक है लेकिन ज़िंदगी या पत्नी पति के बीच उगी मैली काई के धब्बे धोने, मिटाने या भुलाने में कोई स्कॉच सफल नहीं हो सकती। समझाया जाता है, यदि आप खतरा व जिद रहित धब्बों वाले बर्तनों की सफाई करना चाहें तो वैसा कोमल ब्राइट भी उपलब्ध है जो पतियों के लिए भी ज़्यादा लाभकारी है। इसकी विशेषता है कि यह जिस आकर्षक अंतर्राष्ट्रीय पैक में आता है उसे नष्ट करने की हिम्मत किसी देश में नहीं है। इस खासियत से फिर साबित होता है कि पोलिथिनजी बेहद वैभवशाली, प्रभावशाली, सफल व महाटिकाउ उत्पाद हैं। 

इसे भी पढ़ें: तौबा ये मतवाली चाल (व्यंग्य)

‘मदिरा चमकदार’ पर ईमेल व फोन नंबर लिखे हैं, कोई सुझाव देना हो या शिकायत करनी हो तो.... लेकिन हमेशा की तरह यह सुनने वालों पर निर्भर है कि सुझाव या शिकायत को नेक सलाह माने या नहीं। स्कॉच की महिमा कई बार बढ़ जाती है जब इसके साथ शैम्पू व कंडीशनर के पैक मुफ्त दिए जाते हैं। दोनों का साथ साथ प्रयोग दोस्ती निभाने से बेहतर परिणाम देते हैं। अनेक ग्राहक इन सूचनाओं को परीक्षा या अपनी ज़िंदगी की किताब से ज़्यादा मेहनत से पढ़ते हैं। ग्राहकों के लिए हैरान व खुश कर देने वाली  ऐतिहासिक सूचना यह रहती है कि किसी भी ‘मदिरा चमकदार’ के साथ कितनी साचेट पहली बार मुफ्त पेश की जा रही है। 

यह और भी दिलचस्प और तारीफ के काबिल है कि शैम्पू व कंडीशनर में डाले गए शुद्ध दूध, उच्चकोटि प्रोटीन व उत्कृष्ट विदेशी बादाम बालों को बहुत ताकतवर, अत्याधिक चिकना बनाता है। लगता है सेहत का खजाना कहीं और नहीं, यहीं है। पैक पर सही सामयिक प्रयोग, निर्देशों बारे निबंध चित्रों सहित छापा गया है जिससे इसकी महिमा की प्रतिमा अधिक ऊंचे स्थान पर स्थापित कर दी गई लगती है। शैम्पू और स्कॉच के मिलन के दिन और रैना, जागरूक भारतीय महिलाओं के पारिवारिक जीवन में नए सुगन्धित गुल खिलाने में जुटे हुए हैं। 

- संतोष उत्सुक

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़