भारत विरोधी एजेंडे की PhD वाली अरुंधति रॉय, जानें बात में कितना है दम

अरुंधति रॉय ये कह रही हैं कि जब सरकार एनआरसी का डेटा एकट्ठा करने के लिए आए तो देश के लोगों को अपना नाम नहीं बताना चाहिए। उन्हें कहना चाहिए कि मेरा नाम रंगा-बिल्ला है और अपना पता बताने की बजाए कहना चाहिए कि वो 7 रेस कोर्स में रहते हैं।
नागरिकता कानून को खराब बताकर इसके विरोध का फैशन जबरदस्त तरीके से फैल रहा है। इतनी तेजी से शायद कोई महामारी भी नहीं फैलती होगी। जितनी तेजी से इससे जुड़े अफवाहों की बीमारी हमारे देश में फैल रही है। वैसे तो बहुत से लोगों ने नागरिकता कानून को देश के लिए खतरा बताया है। विरोध प्रदर्शन के नाम पर देश में हिंसा फैलाने वालों की साजिश में दो तरह के लोग शामिल हैं। पहले लोग बसों को जलाकर, पुलिस पर पत्थर फेंक कर हिंसा कर रहे हैं। दूसरे वर्ग में वो लोग हैं जो हिंसा फैलाने में हथियारों का नहीं बल्कि विचारों का सहारा ले रहे हैं। इनमें से ही एक हैं अरूंधति राय, नाम तो सुना ही होगा।
इसे भी पढ़ें: CAA पर भ्रम फैलाना चाह रहा है विपक्ष, देश को हिंसा की ओर ले जाने की कोशिश: शिवराज
इसे भी पढ़ें: NCR के लिए डेटाबेस का काम करेगा NPR, इसका विरोध होना चाहिए: अरुंधति रॉय
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस & कंपनी फैला रही अफवाह, CAA में नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं: शाह
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस & कंपनी फैला रही अफवाह, CAA में नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं: शाह
इसे भी पढ़ें: राम माधव ने CAA को लेकर प्रदर्शन, हिंसा को बताया राजनीतिक और सांप्रदायिक षड्यंत्र
इसे भी पढ़ें: UP में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई जुमे की नमाज, DGP बोले- अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं
अन्य न्यूज़












