जलती दिल्ली को मोदी के दबंग ने संभाल लिया

बीते दो दिनों से दिल्ली लगातार जल रही थी। ये आग किसने लगाई, क्यों लगाई इसे लेकर जितने ही सवाल उतने ही विचार सामने आ रहे हैं। लेकिन देश की राजधानी में आग लगाकर हिन्दू-मुसलमान करके सियासत की रोटियां सेंकते लोगों के साथ ही सत्ता पक्ष पर लगातार विपक्ष की तरफ से निशाने पर रहे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर आसीन अजीत कुमार डाभोल जिनका नाम सुनकर आतंकवादियों और उपद्रवियों के तो होश उड़ते ही हैं बल्कि रौबिले अंदाज की वजह से बड़े-बड़े मंत्री और अफसर भी सहमे रहते हैं। 7 जून 2018 की दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद मुलाकात की और दोनों अपनी-अपनी तय प्रतिक्रियाओं के साथ अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर खड़े थे। वहां मौजूद जनता से ट्रंप पहले मुखातिब हुए। उन्होंने कहा, “मुझे मीडिया, अमेरिका और भारत के लोगों को बताने में गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और मैं सोशल मीडिया पर वैश्विक नेता हैं।” उनके इस बयान से लोगों को हंसी जरूर आई लेकिन बाद में उन्होंने असली कूटनीतिक बात शुरू की। जब ट्रंप असली बात की तरफ बढ़े- “माननीय प्रधानमंत्री मैं आपके साथ काम करने की राह देख रहा हूं ताकि हम अपने-अपने देशों के लिए नौकरियां पैदा कर पाएं”- तभी हवा के झोंके मोदी के पास पड़े कुछ पन्ने उड़ा ले गए। ऐसा देखते ही पहली कतार में लगी अपनी सीट से एक व्यक्ति उठकर खड़ा हो जाता है। इस कतार में उनके साथ भारत के विदेश सचिव, अमेरिका में भारत के राजदूत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठे थे। लेकिन इन सब से पहले उठकर और लॉन से बिखरे हुए पन्नों को इकट्ठा करके पोडियम पर मौजूद अपने बॉस (मोदी) को वापस दे देता है। 72 साल के उस व्यक्ति ने हमेशा की तरह सूट और टाई पहन रखी थी। कागज इकट्ठा करके मोदी को देने के बाद वहां से लौटने से पहले, उन्होंने ग्लास के कवर को भी वापस उसके ऊपर रखा। यह कवर भी हवा का शिकार हुआ था। इसके बाद मोदी ने बिना किसी बाधा के अपना भाषण दिया। ये शख्स था देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल।
![]() |
इसे भी पढ़ें: लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या, सोनिया और भाजपा का बयान दुखदायी
इसे भी पढ़ें: अजीत डोभाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बोले- इंशाअल्लाह अमन होगा
इसे भी पढ़ें: लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या, सोनिया और भाजपा का बयान दुखदायी
इसे भी पढ़ें: दिल्ली की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं अमित शाह, NSA अजित डोभाल ने संभाला मोर्चा
इसे भी पढ़ें: जस्टिस मुरलीधर के तबादले पर मचा संग्राम, समझ लें क्या कुछ हुआ ?
इसे भी पढ़ें: दिल्ली दंगों की हो उच्च स्तरीय न्यायिक जांच: मायावती
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के तार घुसपैठिये मुसलमानों से जुड़े
इसे भी पढ़ें: हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा कांग्रेस का शिष्टमंडल, सोनिया को सौंपेगा रिपोर्ट
अन्य न्यूज़













