अजीत डोभाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बोले- इंशाअल्लाह अमन होगा

नयी दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में भड़की हिंसा के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वहां के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की तंग गलियों तक का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। अजीत डोभाल ने कहा कि मैं पूरे इलाके में घूमा। लोग एकता चाहते हैं, सब शांति चाहते हैं। कुछ 10-20 अपराधी हिंसा फैला रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 1984 जैसे हालात पैदा नहीं होने देंगे, भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ दर्ज हो FIR: HC
इस बीच बुर्का पहनी हुई एक लड़की अजीत डोभाल से बातचीत करने आई और अपनी आपबीती सुनाई। बता दें कि स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए डोभाल ने कहा कि इंशाअल्लाह यहां पर अमन होगा। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के आदेश पर यहां आया हूं। अब इस इलाके में पूरी शांति है।
NSA Ajit Doval: People have a sense of unity among them, there is no enmity. A few criminals do things like this (spread violence), people are trying to isolate them. Police is here & doing its work. We're here as per the orders of HM & PM. Inshallah yahan par bilkul aman hoga. pic.twitter.com/SXuXEYofoz
— ANI (@ANI) February 26, 2020
इसे भी देखें: Delhi में फिर आगजनी, दंगा थामने खुद मैदान में उतरे NSA Ajit Doval
अन्य न्यूज़