6 फरवरी तक खुद दें इस्तीफा, 8 महीने की सैलरी पाएं, एलन मस्क के फॉर्मूले से सरकारी कर्मचारियों की छंटनी कर रहे ट्रंप

Trump
Elon Musk Twitter
अभिनय आकाश । Feb 1 2025 2:48PM

सिस्टम को कंट्रोल करने का मतलब एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े बड़े बदलावों को लेने का फैसला लेना। अमेरिका के चुनाव में खुलकर ट्रंप का समर्थन करने वाले मस्क को ट्रम्प के नए प्रशासन में नवगठित 'सरकारी दक्षता विभाग' (डीओजीई) का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है। इसका मकसद सरकारी खर्च कम करने की है। जिसके बाद पहले बड़े एक्शन में 23 लाख संघीय कर्मचारियों को एक समान संदेश मिला है- 'उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध रहें या इस्तीफा दें।'

नवंबर 2022 का महीना कोरोना महामारी के प्रकोप के कम होने के साथ ही दुनिया अभी मास्क की छाया से बाहर निकलने में लगा ही था कि कि तभी मस्क अंतत: ट्विटर के मालिक हो पड़े। हाथों में सिंक थामे मस्क ने ट्विटर दफ्तर में एंट्री ली कि टॉप के कर्मचारियों की छटनी कर दी। कट टू नवंबर का ही महीना साल 2024 एक बार फिर हाथों में सिंक लिए एक तस्वीर ट्विटर से एक्स हो चुके माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एलन मस्क ने फिर से सिंक लिए तस्वीर पोस्ट की और लिखा लेट डैट सिंक इन। हाथों में सिंक थामे इस तस्वीर में मस्क व्हाइट हाउस के अंदर नजर आए। वही व्हाइट हाउस जो इस वक्त अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया ठिकाना बना हुआ है। जहां से वो एक बाद एक धड़ाधड़ कभी बाइडेन सरकार के फैसलों को पटलने तो कभी नए घोषणाओं का ऐलान करते हुए इतनी जल्दी में नजर आ रहे हैं कि मानों कल करे सो आज कर वाले कबीर दास की के मुहावरे को चरितार्थ करने में लगे हैं। डोनाल्ड ट्रंप की सबसे बड़ी जीत का श्रेय एक्सपर्ट्स एलन मस्क को ही देते रहे हैं। उन्होंने ट्रंप का सिर्फ समर्थन ही नहीं किया बल्कि ट्रंप के प्रचार में लगभग सात करोड़ डॉलर खर्च भी किए। उन्हीं एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप ने जीक के बाद ही सबसे बड़ा तोहफा दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को एक ऐसी ताकत दी , जिसके इस्तेमाल से वो अमेरिका के पूरे सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले सकते हैं। सिस्टम को कंट्रोल करने का मतलब एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े बड़े बदलावों को लेने का फैसला लेना। अमेरिका के चुनाव में खुलकर ट्रंप का समर्थन करने वाले मस्क को ट्रम्प के नए प्रशासन में नवगठित 'सरकारी दक्षता विभाग' (डीओजीई) का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है। इसका मकसद सरकारी खर्च कम करने की है। जिसके बाद पहले बड़े एक्शन में 23 लाख संघीय कर्मचारियों को एक समान संदेश मिला है- 'उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध रहें या इस्तीफा दें।' 

इसे भी पढ़ें: Trump धड़ाधड़ फैसले ले रहे हैं, इधर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने NSA डोभाल को फोन लगाया

संघीय कर्मचारियों को ईमेल के जरिए किया गया सूचित

ट्रम्प प्रशासन ने ईमेल के जरिए संघीय कर्मचारियों को सूचित किया है कि इस्तीफा दो या फिर छंटनी के लिए तैयार रहो। कर्मियों को जथाय देने के लिए 6 फरवरी तक का समय दिया गया है। जो कर्मचारी इस्तीफा देने पर सहमत होते हैं उन्हें 8 माह यानी सितंबर तक का वेतन दिया जाएगा। कर्मचारियों की छंटनी के लिए ट्रम्प मस्क मॉडल अपना रहे हैं। दरअसल, मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद छंटनी के लिए कुछ ऐसा ही मॉडल अपनाया था।

मस्क के फॉर्मूले पर चल रहे ट्रंप

ट्रम्प 2.0 प्रशासन के इस संदेश को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। आरोप है कि राष्ट्रपति ट्रम्प कर्मचारियों की छंटनी के लिए 'मस्क फॉर्मूला' अपना रहे हैं। दरअसल, नवंबर 2022 में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद मस्क ने कर्मचारियों को एक अल्टीमेटम मैसेज भेजा था- असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध रहें या कंपनी छोड़ दें।' इसके बाद मस्क ने 80% कर्मियों को ट्विटर से बाहर का रास्ता दिखाया था। अब कहा ये जा रहा है कि ट्रम्प मस्क के इसी फॉर्मूले के अनुसार संघीय कर्मियों की छंटनी कर रहे हैं। इसे मस्कीफिकेशन नाम दिया गया है। वहीं, इस रणनीति के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या ट्रम्प-मस्क अमेरिकी सरकार में भी ट्विटर की तरह कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर सकती है? 

इसे भी पढ़ें: India-Bangladesh Border पर क्या हो रहा है? दिल्ली में जुटने वाले हैं बीएसएफ और बीजीबी के DG

जो ट्रम्प के वफादार नहीं, यह उन्हें बाहर निकालने का तरीका

अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज कर्मचारी संप ने फैसले की निंदा की है। संघ ने कहा कि जो कर्मचारी ट्रम्प प्रशासन के प्रति वफादार नहीं है, इस आदेश के जरिए उन पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके गंभीर नतीजे होंगे। ट्रम्प के इस ऑर्डर में पोस्टल सर्विस, इमिग्रेशन और सैन्य सेक्टर को शामिल नहीं है। इन क्षेत्रों के अलावा फैसले का असर पासपोर्ट सेवा, यात्रा, सोशल सिक्योरिटी, बीमा, शिक्षा व सभी बुनियादी जरूरतों पर व्यापक रूप से पड़ेगा।

एफबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस्तीफा देने का अल्टीमेटम

ट्रम्प प्रशासन ने एफबीआई के वरिष्ठ कर्मचारियों को इस्तीफा देने या फिर बर्खास्त होने के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम दिया गया। जिन अफसरों को अल्टीमेटम दिया, वे पूर्व निदेशक क्रिस्टोफर रे के अधीन पदोन्नत हुए थे। एक वरिष्ठ एजेंट ने कहा कि उसे पता चला है कि सोमवार सुबह ही उसे 'एफबीआई की सूची से' बर्खास्त कर दिया जाएगा। यह मेरे लिए एक झटका है, मुझे इस निर्णय के लिए कोई तर्क नहीं दिया गया। बता दें यह घटनाक्रम तब सामने आया, जब एफबीआई निदेशक के रूप में नामित काश पटेल ने सीनेट की पुष्टि सुनवाई में प्रतिशोध न लेने का आश्वासन दिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पटेल को इन निर्णयों की जानकारी है या नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़