Breaking News: जम्मू-कश्मीर में सेना के बेस पर आतंकवादियों के हमले में 1 जवान घायल, तलाशी अभियान शुरू

Jammu and Kashmir
ANI
रेनू तिवारी । Sep 2 2024 12:11PM

जम्मू-कश्मीर में जम्मू दरबार के पास सुंजवान आर्मी कैंप पर सोमवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम एक सैनिक घायल हो गया। यह हमला कैंप के संतरी पोस्ट इलाके के पास हुआ, जिस पर 36 इंफ्रांट्री ब्रिगेड तैनात है।

जम्मू-कश्मीर में जम्मू दरबार के पास सुंजवान आर्मी कैंप पर सोमवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम एक सैनिक घायल हो गया। यह हमला कैंप के संतरी पोस्ट इलाके के पास हुआ, जिसे 36 इंफ्रा ब्रिगेड द्वारा संचालित किया जाता है। सूत्रों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Hyderabad Rains को लेकर Traffic Advisory जारी, आईटी फर्मों से कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने को कहा गया

पिछले हफ्ते, सुरक्षा बलों ने 31 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। एलओसी बाड़ के पास आतंकवादियों की गतिविधि देखे जाने के बाद घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों और भारतीय सेना के बीच गोलीबारी हुई थी।

इसे भी पढ़ें: Kidney Health Juice: किडनी को हेल्दी रखने में फायदेमंद हैं ये 5 जूस, स्टोन और सूजन की भी नहीं रहेगी टेंशन

पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़