सफाई कर्मचारियों की बीमा राशि में 100 प्रतिशत वृद्धि, 16 हजार से अधिक सफाईकर्मी होगें लाभान्वित

 cleaning workers
दिनेश शुक्ल । Jun 15 2020 10:07PM

आदेश जारी होने के बाद अब नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिये लागू समूह बीमा योजना में मृत्यु पर पहले की तुलना में दोगुनी राशि मिलेगी। अब सामान्य मृत्यु पर एक लाख रुपये और दुर्घटनाजनित मृत्यु पर 2 लाख रुपये मिलेंगे। पहले यह राशि क्रमश: 50 हजार और एक लाख रुपये थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने सफाई कर्मचारीयों को सौगात दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर नियमित सफाई कर्मचारियों की बीमा राशि में 100 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। इसका लाभ एक जुलाई, 2020 से मिलेगा। जिसके आदेश राज्य शासन द्वारा जारी कर दिए गये हैं। इस आदेश से वर्तमान में कार्यरत 16 हजार से अधिक सफाई कर्मचारी और आगामी समय में इस पद पर भर्ती होने वाले कर्मचारी लाभान्वित होंगे। आदेश जारी होने के बाद अब नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिये लागू समूह बीमा योजना में मृत्यु पर पहले की तुलना में दोगुनी राशि मिलेगी। अब सामान्य मृत्यु पर एक लाख रुपये और दुर्घटनाजनित मृत्यु पर 2 लाख रुपये मिलेंगे। पहले यह राशि क्रमश: 50 हजार और एक लाख रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: दो महीने से कटी है किसान की बिजली, परिवार सहित कलेक्ट्रेट में किया आत्मदाह का प्रयास

सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के कारण उनके लिये लागू बीमा योजना को पुनरीक्षित कर लाभ देने का निर्णय लिया गया है। पुनरीक्षित समूह बीमा योजना में अब सफाई कर्मचारियों का प्रतिमाह 20 रुपये अंशदान कटेगा, जबकि राज्य शासन द्वारा प्रतिमाह 60 रुपये का अंशदान दिया जायेगा। योजना में लंबित दावा प्रकरण स्वीकृति के लिये संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास को भेजने के निर्देश सभी नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिये गये हैं। बीमा राशि का भुगतान सफाई कर्मचारियों द्वारा नामांकित व्यक्तियों को दिया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़