दिल्ली में कोरोना के 1,076 नये मामले, मृतक संख्या बढ़कर 4,044 हुई

दिल्ली में कोरोना

पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई, जो कि गत एक जुलाई से एक दिन में संक्रमण से होने वाली मौतों की सबसे कम संख्या है। मृत्यु के आंकड़े जून में प्राधिकारियों द्वारा कई बार संशोधित किये गए।

नयी दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,076 नये मामले सामने आये, जिससे शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.4 लाख से अधिक हो गई। वहीं, मृतक संख्या बढ़कर 4,044 हो गई। यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई, जो कि गत एक जुलाई से एक दिन में संक्रमण से होने वाली मौतों की सबसे कम संख्या है। मृत्यु के आंकड़े जून में प्राधिकारियों द्वारा कई बार संशोधित किये गए। मंगलवार को एक दिन में सामने आने वाले नये मामले कम होकर 674 हो गए थे और 12 मरीजों की मौत हुई थी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बुधवार को बढ़कर 10,072 हो गई, जो कि कल 9,897 थी। गत 23 जून को राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 नये मामले सामने आये थे। दिल्ली में मंगलवार को मृतक संख्या 4,033 थी। बुधवार की बुलेटिन में कहा गया है कि मृतक संख्या बढ़कर 4,044 हो गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,232 हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़