ओडिशा में कोविड-19 के 1,096 नए मामले, 64 मरीजों की मौत

Odisha

ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 1,096 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 9,85,827 पर पहुंच गयी जबकि 64 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 6,366 हो गयी।

भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 1,096 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 9,85,827 पर पहुंच गयी जबकि 64 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 6,366 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 1,096 नए मामलों में से 637 पृथक केंद्रों से सामने आए और बाकी के संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। खुर्दा जिले में 389 मामले, कटक में 92 और बालासोर में 77 मामले आए। राजधानी भुवनेश्वर खुर्दा जिले के तहत ही आती है। बौध और नबरंगपुर जिलों में कोई नया मामला नहीं आया। खुर्दा में ही सबसे अधिक 27 मरीजों की मौत हुई और कटक में 17 लोगों की मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: अपनी हॉटनेस से आपकी नींद उड़ाकर, सांसों को बढ़ाकर, बेचैन कर सकती हैं ये PORN अभिनेत्रियां

उन्होंने बताया कि इस संक्रामक रोग से अब तक 9,66,928 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से 1,558 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। ओडिशा में अभी 12,480 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर 5.97 प्रतिशत है। अभी तक कोविड-19 का पता लगाने के लिए 1.64 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में 1,76,70,656 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है।

इसे भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर की सफाई, ओवैसी से मतभेद नहीं, उनके साथ ही लड़ेंगे चुनाव

इस बीच, ओडिशा सरकार ने कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अति आवश्यक एक्स्ट्राकोरपोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजीनेशन (ईसीएमओ) केंद्र स्थापित किया है, जिससे गंभीर रूप से बीमार कोरोना वायरस के उन मरीजों को राहत मिली है जिन्हें पहले विमान के जरिए कोलकाता, हैदराबाद या चेन्नई ले जाया गया था। यह केंद्र 15 अगस्त से काम करना शुरू करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़