मिजोरम में कोविड-19 के 113 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 10,333 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 24 2021 2:35PM
मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 113 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 10,333 हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटे में 811 नमूनों की जांच की गयी और इनमें से 13.93 प्रतिशत मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
आइजोल। मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 113 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 10,333 हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटे में 811 नमूनों की जांच की गयी और इनमें से 13.93 प्रतिशत मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई। आइजोल जिले से 78, लुंगलेई से पांच, चंफई जिले से तीन, लॉंगतलाई जिले से 19, सेरछिप जिले से चार और सैतुअल और कोलासिब जिलों से दो-दो मामले आए।
इसे भी पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में खस्ताहालत में पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को तत्काल सक्रिय किया जाए : मायावती
अधिकारी ने बताया कि 23 बच्चों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में 2461 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 7839 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से 33 लोगों की मौत हुई है। मिजोरम में अब तक कुल 3,67,901 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़