CM Yogi Adityanath के काफिले के आगे चल रहे जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से 13 घायल

Yogi Adityanath
ANI

लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस बी शिराडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, शनिवार शाम को अर्जुनगंज बाजार क्षेत्र में मुख्यमंत्री के काफिले के एक किलोमीटर आगे चल रही एक पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

लखनऊ के अर्जुनगंज क्षेत्र में शनिवार रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के करीब एक किलोमीटर आगे चल रही जिला प्रशासन की पुलिस जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 13 लोग घायल हो गये। इस हादसे से मुख्यमंत्री के काफिले पर कोई असर नही प़ड़ा है।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस बी शिराडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, शनिवार शाम को अर्जुनगंज बाजार क्षेत्र में मुख्यमंत्री के काफिले के एक किलोमीटर आगे चल रही एक पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस दुर्घटना में 13 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले के आने से पहले जिला पुलिस प्रशासन की यह जीप जा रही थी तब उसके सामने एक अचानक एक कुत्ता आ गया। उनके अनुसार इस हादसे में घायल होने वालों में पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़